दुर्ग

भतीजे को जान से मारने की धमकी-मारपीट
14-Apr-2024 2:40 PM
भतीजे को जान से मारने  की धमकी-मारपीट

 स्कूल का विवाद थाने पहुंचा, 2 जुर्म दर्ज 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 अप्रैल।
चरोदा स्थित मानसरोवर विद्यालय जंजगीरी विद्यालय में विवाद इस हद तक पहुंच गया है कि चाचा ने अपने ही भतीजे को जान से मारने की धमकी देते हुए भाड़े के गुंडों से मारपीट कर दिया है, जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई है। 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिकायतकर्ता चंद्र प्रकाश साहू की तरफ से मामला कायम करते हुए सृजन साहू एवं पवन साहू के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत जुर्म कायम किया है। इस बात की जानकारी आयोजित पत्रवार्ता में देते हुए चंद्रप्रकाश साहू ने बताया कि मानसरोवर विद्यालय चरोदा में 1992 से अध्यापन के क्षेत्र में कार्यरत है। यहां के समिति के पदाधिकारी बसंत कुमार साहू पुत्र चंद्र प्रकाश साहू चाचा पवन कुमार साहू पुत्र सर्जन साहू एवं इन्हीं के परिवार की महिलाएं इस सोसाइटी में पदस्थ है। पवन कुमार साहू शुरू से ही विद्यालय के खातों से एवं विद्यालय के निजी दस्तावेज से कई बार छेड़छाड़ करते पाये गये हैं। 

समिति के सदस्यों से ठीक ढंग से बर्ताव न करना विद्यालय के स्टाफ को भी डराधमका कर उनसे गलतकाम करवाया जाता है। गत12 अप्रैल को पवन कुमार साहू ने अपने ही भतीजे चंद्र प्रकाश साहू पर अपने पाले हुए गुंडे बदमाशों के साथ मारपीट करवाई, जिसमें चंद्र प्रकाश के आंखों में गहरी चोट आई है। जैसे तैसे जान बचाकर चंद्र प्रकाश ने कुम्हारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। तथा डॉक्टरी मुलायजा करवाया है। विद्यालय में लगातार पवन कुमार साहू द्वारा अनर्गल प्रवृत्तियों में लिप्त पाए गए हैं। जिससे समस्त विद्यालय एवं विद्यालय के स्टाफ प्रभावित हो रहा है। तथा बच्चों का भविष्य भी खतरे में नजर आ रहा है। चंद्र प्रकाश साहू एवं परिवार को भविष्य में जान से खतरा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news