दुर्ग

फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
14-Apr-2024 2:41 PM
फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 अप्रैल।
चाकू की नोक पर 4000 नगद एवं फोन पे से 44000 रुपए यूपीआई ट्रांजैक्शन करने वाले फरार आरोपी सुल्तान उर्फ सोनू ईरानी एवं एक अपचारी बालक को सुपेला पुलिस तथा एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट टीम ने गिरफ्तार किया है। अग्रिम कार्रवाई थाना मोहन नगर द्वारा की जा रही है। 

मोहन नगर थाना में 1 अप्रैल को जीई रोड भाटिया फर्नीचर के पास आरोपी सैफ इरानी, सुल्तान उर्फ सोनू ईरानी एवं एक नाबालिग द्वारा चाकू दिखाकर दुकान संचालक से नगदी रकम एवं फोन पे के जरिए लगभग 44000 की लूट की थी। इस घटना पर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे।

पुलिस के अधिकारियों ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी थी। पूर्व में आरोपियों मे से सैफ ईरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सुल्तान उर्फ सोनू एवं नाबालिग फरार थे। पुलिस आरोपियों की तलाश रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में कर रही थी। 

सूत्रों से पता चला कि दोनों आरोपी पटेल चौक के पास घूम रहे हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा। इस कार्रवाई में एंटी क्राइम साइबर यूनिट से प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह, संतोष मिश्रा, आरक्षक जी रवि, शौकत हयात, सनत भारती, धीरेंद्र यादव, फारुक खान, कोमल, लिलेश्वर राठौर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news