महासमुन्द

आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल सरायपाली में आवेदन 5 तक
14-Apr-2024 2:48 PM
 आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल सरायपाली में आवेदन 5 तक

महासमुंद,14 अप्रैल। छग सरकार के आदेशानुसार स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरायपाली में शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु विद्यार्थियों के एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। 

सेजेस के प्राचार्य मनोज पटेल ने बताया कि एडमिशन हेतु आवेदन करने की तिथि 10 अप्रैल से 05 मई 2024 तक निर्धारित है। वहीं रिक्त सीट से अधिक आवेदन की स्थिति में नियमानुसार लॉटरी के माध्यम से सीट आबंटन किया जाएगा। साथ ही एडमिशन की अन्य आवश्यक कार्रवाई 11 मई से 15 मई 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। सेजेस में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनों माध्यमों से किया जा सकेगा। एक विद्यार्थी एक विद्यालय हेतु ही आवेदन कर सकेगा। इसमें कक्षा 6वीं एवं कक्षा9वीं के अलावा महतारी दुलार योजना अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जायेगा। 

प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जायेगा एवं छात्राओं की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने पर बालकों से सीट भरी जा सकेगी। इसके अलावा बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरुद्ध प्रवेश दिया जायेगा। इसके लिए पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। कुल रिक्त सीटों के 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से होगा।

रिक्त सीट के विरुद्ध अधिक पात्र आवेदक होने पर लॉटरी से चयन किया जायेगा। कक्षा पहली में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 31 मई 2024 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होनी चाहिये। सेजेस सरायपाली से मिली जानकारी अनुसार विद्यालय में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों की संख्या कक्षा 01 में 50, कक्षा 02 में 03, कक्षा 03 में 07, कक्षा 04 में 02, कक्षा 05 में 03, कक्षा 06 में 01, कक्षा 07 में 01, कक्षा 08 में 01, कक्षा 11 गणित में 15, विज्ञान में 35, कॉमर्स में 50, कक्षा 12 गणित में 04,  विज्ञान में 03 एवं कॉमर्स में 11 सीटें रिक्त हैं। जिसके लिए प्रवेश की प्रक्रिया की जानी है। वहीं कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं में एक भी सीट रिक्त नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news