दुर्ग

एफसीआई में चावल जमा की गति धीमी
14-Apr-2024 3:20 PM
एफसीआई में चावल जमा की गति धीमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 अप्रैल।
एफसीआई में चावल जमा की गति नान की तुलना में धीमी है। एफसीआई में जिले के मिलर्स द्वारा अब तक कुल लक्ष्य का 41 प्रतिशत ही कस्टम मिलिंग का चावल जमा किया गया है जबकि नान में कुल लक्ष्य का 53 प्रतिशत चावल प्राप्त हो चुका है। 

जानकारी के मुताबिक जिले में एफसीआई के लिए 699896 टन धान उठाव कर 477014 टन चावल जमा करने का लक्ष्य है। इसके विरुद्ध अब तक 593225 टन धान का पंजीकृत 151 मिलर्स द्वारा उठाव किए जा चुके हैं। धान उठाव के अनुसार कुल अनुपातिक चावल 404116 टन जमा किया जाना है मगर अब तक एफसीआई को 195783 टन ही चावल जमा किया गया है। अनुपातिक चावल के अनुसार एफसीआई को जमा करने योग्य 208333 टन चावल शेष है। इसी प्रकार नान के लिए 233890 टन धान का उठाव कर 158016 टन चावल जमा किया जाना है। अब तक इसके विरुद्ध 233875 टन धान का उठाव किया जा चुका है। 

उक्त धान उठाव के अनुपात में कुल 158005 टन चावल जमा किया जाना है। जिसके विरुद्ध अब तक नान को 83960 टन चावल प्राप्त हो चुका है। 74045 टन अनुपातिक चावल जमा करना शेष है। अधिकारियों का दावा है कि गत वर्ष की तुलना में चावल जमा की गति बेहतर है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news