दुर्ग

समाज के विभिन्न संगठनों ने कराया कन्या भोज
14-Apr-2024 3:27 PM
समाज के विभिन्न संगठनों  ने कराया कन्या भोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 अप्रैल।
शहर की विभिन्न अग्रवाल मारवाड़ी समाज ने मिलकर चैत्र पक्ष नवरात्रि पंचमी के दिन शनिवार को 108 कन्याओं को भजन एवं श्रृंगार करके अपने एकता का परिचय दिया। सभी ने सर्वप्रथम कन्याओं के चरण धोकर उन्हें आलता लगाकर उनके हाथों में मेहंदी  पर बिंदी, आंखों में काजल लगाकर उनका स्वागत किया। साथ ही सभी को एक साथ प्रसाद खिलाया गया, जिसमें हलवा, पूरी, खीर, आलू की सब्जी एवं पापड़ दिया गया। सभी कन्याएं अन्नपूर्णा का मंत्र लेकर भोजन खाना प्रारंभ किया। 

महिलाओं ने दुर्गा मैया जगदंबा का पूजा एवं भजन द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। उपरोक्त कार्यक्रम में संयुक्त रूप से चार संगठनों महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट / राम दरबार समिति अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ महिला प्रांतीय संगठन ने सहयोग दिया। 

कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट से कमल नारायण रुंगटा, विजय अग्रवाल, सागर महेंद्र सक्सेना, सत्य प्रकाश बंसल, प्रेम कुमार अग्रवाल, राम दरबार महिला समिति से मंजू प्रेम अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम छत्तीसगढ़ महिला संगठन से संरक्षिका उषा सुधीर, अग्रवाल संगीता, विमल राजगढिय़ा, तृप्ति लक्ष्मी अग्रवाल, सरोज प्रकाश अग्रवाल, अंजू प्रकाश अग्रवाल, एवं उनकी पूरी टीम अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन से उनकी आंचल प्रमुख राजरानी गिरीश अग्रवाल, अध्यक्ष सिंपल दीपक राठी एवं उनकी पूरी टीम ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news