महासमुन्द

महासमुंद में दोहरी हत्या: बुजुर्ग महिला हत्या, पति हिरासत में
15-Apr-2024 2:09 PM
 महासमुंद में दोहरी हत्या: बुजुर्ग महिला हत्या, पति हिरासत में

महुआ बीनने गए बुजुर्ग की मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 अप्रैल।
जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। एक मामला ग्राम बोइरडीह का है, जहां बुजुर्ग महिला के सिर पर वार कर और दूसरा मामला परसुली गांव का है, जहां महुआ बीनने गए बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। 

दोपहर 12 बजे समाचार लिखते तक बोइरडीह बुजुर्ग महिला हत्याकांड में उसके पति को हिरासत में लेकर पूूछताछ जारी है। दूसरे मामले में आरोपी का पता नहीं लगा है। पुलिस मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है। परसुली गांव में खेत के करीब मिली लाश को बरामद कर उसका भी पोस्टमार्टम कराया गया है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को बोइरडीह निवासी छिनबाई यादव (60) से उसके पति परसराम यादव ने शराब के लिए पैसे मांगे। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई, फिर झूमाझटकी हुई। इस दौरान परसराम ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना करीब दोपहर ढाई बजे की है। घायल छिन बाई यादव को 108 एंबुलेंस से बागबहरा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसकी शाम को मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल स्टॉफ  ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर हत्या का जुर्म दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने रविवार को बोइरडीह पहुंचकर मृतका के परिजनों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया है। 

छिनबाई के पीएम रिपोर्ट में उल्लेख है कि उसके शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान हैं। उसके दाहिने बायें सिर में, माथे पर, दाहिने व बाई आंख के भौंह के ऊपर, कान के पास, सिंदूर भरने वाली जगह सिर में व सिर के पीछे में, बाएं हाथ की कलाई एवं अंगूठा के पास चोट के निशान पाए गए हैं। जिसके आधार पर पुलिस मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतिका का पति खेतीबाड़ी का काम करता है। वह शराब पीने का आदी है। उसकी तीन बेटियां हैं।

इसी तरह ग्राम परसुली निवासी डोकरी राम (56) की लाश रविवार सुबह 8 बजे उसी के खेत के करीब नाले के पास मिली। उसे महुआ बीनने गई एक महिला ने देखा और इसकी जानकारी परिजनों और गांव वालों को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। 

पुलिस के अनुसार बुजुर्ग के नाक से खून बह रहा था। प्रारंभिक जांच में उसका गला दबाकर हत्या करने का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि वह रविवार सुबह महुआ बीनने अपने खेत की ओर गया था। जहां सुबह करीब 8 बजे उसकी लाश खेत से करीब आधा किमी दूर नाले के पास मिली है। जबकि उसका साइकिल मृतक के खेत से बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध है।

दोनों मामले में कोमाखान थाना प्रभारी शैलेंद्र नाग का कहना है कि छिन बाई से उसके पति ने शराब के लिए पैसे मांगे थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद और फिर मारपीट हुई। जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसी दिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परसूली में भी गुरुवार को एक बुजुर्ग की लाश मिली है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद इसकी वास्तविक स्थिति सामने आएगी। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अपराध दर्ज कर कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। शव का पीएम कराया गया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपराध में धाराओं को बढ़ाएगी।


अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news