महासमुन्द

चंडी-खल्लारी मंदिर में भक्तों का तांता
15-Apr-2024 2:52 PM
 चंडी-खल्लारी मंदिर में भक्तों का तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 अप्रैल।
इन दिनों अंचल में शक्ति की भक्ति की बयार चल रही है। प्रसिद्ध देवी धामों, नगर के देवी मंदिरों, ग्रामीण क्षेत्र में माता देवालयों में माता सेवा जसगीत सुनने को मिल रहे हैं। वहीं भक्त दर्शन पूजन करने वहां बड़ी संख्या में पहुंचकर आयोजित कार्यक्रमों सहित प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। 

बागबाहरा ब्लॉक में स्थित चंडी मंदिर घुंचापाली एवं खल्लारी मंदिर देवी धामों में तो सुबह से शाम, रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। इस बार खल्लारी पहाड़ी में शुरू हुआ रोपवे आकर्ष का केंद्र बना हुआ है। समीप ही चंडी मंदिर घुंचापाली में नवरात्रि पर्व में होने वाली सांध्यकालीन आरती महाआरती का स्वरूप धारण कर रही है। वहां काल भैरव एवं हनुमान मंदिर है, जहां से मूर्ति के सहज दर्शन हो सकता है।

मंदिर के सामने आजू-बाजू का परिसर प्रमुख दिवसों में महाआरती के समय खचाखच भर जाते हैं। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नंदकुमार चंद्राकर ने बताया कि जसगीत, माता सेवा चलते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शाम को माता का जगराता, मानस गान, जस झांकी सहित सांकृतिक कार्यक्रम होते हैं। इसमें स्थानीय कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने का प्रयास रहता है। उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान नित्य प्रति होने वाली आरती में भक्तों की बड़ी संख्या शिरकत करने की वजह से महाआरती का स्वरूप ले लिया है। समूचा मंदिर परिसर खचाखच भर जाता है। हनुमान मंदिर से नीचे तक श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है। आरती के बाद रात्रिकालीन भोग भंडारा भी आयोजित होता है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news