महासमुन्द

राम मंदिर तालाब की सड़ांध से लोग परेशान, सफाई शुरू
15-Apr-2024 2:59 PM
राम मंदिर तालाब की सड़ांध से लोग परेशान, सफाई शुरू

विशेष उपकरण से जलकुंभियों को निकाल रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 अप्रैल।
बस स्टैंड से लगे राम मंदिर तालाब बागबाहरा में पिछले तीन-चार दिन से मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है। जिसकी सड़ांध लोगों को परेशान कर रही है। इसके पीछे पिछले दिनों मौसम में आये बदलाव व जलकुंभी के कारण मछलियों को ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से मौत होना बताया जा रहा है।

सीएमओ ने कहा-मछलियों को न खायें, न पानी का उपयोग निस्तार हेतु करें। बहरहाल जलकुंभी को निकालने के लिये विशेष उपकरण बनाया गया है। आज सुबह से तालाब की सफाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने अपने स्तर पर जलकुंभी निकालने का प्रयास किया था। लेकिन उपलब्ध उपकरण उसमें सफल नहीं हुआ। नपा द्वारा विशेष उपकरण बनाकर कल आज सुबह दस बजे से जाएगी। नपा सीएमओ द्वारा लोगों से तालाब में निस्तारी नहीं करने की अपील की गयी है। 

वार्डवासियों के अनुसार उक्त तालाब में तीन.चार दिन पहले जलकुंभियों के बीच मछलियां ऊपर उफली मृत पड़ी हालात में दिखना शुरू हुई थी। धीरे-धीरे उसकी संख्या निरंतर बढ़ती गयी व सडऩे लगी धीरे-धीरे उसकी बदबू आसपास में फैलती गई। जलकुंभी को निकालने के लिये विशेष उपकरण बनाया गया है। आज सुबह से तालाब की सफाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मछलियों को खायें नहीं और ना ही तालाब के पानी को विस्तार में ना लाये।

तालाब ठेकेदार का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर पर दो दिन पूर्व जलकुंभियों की सफाई शुरू की थी। लेकिन बदबू एवं उपयुक्त उपकरण साधन नहीं होने से कुछेक मात्रा में ही जलकुंभी निकाली जा सकी। मरी हुयी मछलियों की सड़ांध से आसपास के लोग परेशान होने लगे। मोहल्लेवासियों का कहना है कि धूप निकलने के कारण बदबू में थोड़ी कमी जरूर आयी है। लेकिन मछलियों के सडऩे की बदबू जारी है। ठेकेदार सहित आसपास के लोग बताते हैं कि इसके पहले तालाब में जलकुंभी नहीं थी। इसी साल अचानक पूरे तालाब मे फैल कर काबिज हो गयी। वे बताते हंै कि नपा में इसके फैलाव की जानकारी बीच में दी गयी थी। लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। ठेकेदार राजेश चन्द्राकर के अनुसार मछलियों के अकस्मात मरने के पीछे गत दिनों बारिश, बदली की वजह से उत्पन्न उमस एवं जलकुंभी के कारण मछलियों को पर्याप्त ऑक्सीजन न मिल पाना हो सकता है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news