महासमुन्द

शराब पकडऩे गई टीम की गाड़ी आग के हवाले
15-Apr-2024 3:04 PM
शराब पकडऩे गई टीम की गाड़ी आग के हवाले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 अप्रैल।
जिले के सरायपाली क्षेत्र में बसे ग्राम पलसापाली की पहाड़ी पर भारी मात्रा में शराब बनाने की सूचना पर पहुंची टीम की वाहन पर अचानक आग लग गई। इससे गाड़ी पूरी तरह से जल गई है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। 

मिली जानकारी के अनुसार बलौदा थाना के ग्राम पलसापाली के जंगल में अवैध शराब निर्माण किए जाने की सूचना मिलने पर कार्रवाई केलिए आबकारी और एसएसटी की टीम पहाड़ी के पास पहुंची। पहाड़ी के नीचे सडक़ पर वाहन को खड़े कर टीम जंगल की ओर गई थी। टीम ने घटनास्थल पर भारी मात्रा में शराब बनाए जाने के सामान व महुआ शराब जब्त किए गए। एसएसटी, आबकारी, पुलिस की टीम द्वारा शराब बनाने के सामान को नष्ट किया जा रहा था, तभी सडक़ पर खड़ी उडऩदस्ता टीम के वाहन में आग लग गई। टीम के सदस्यों के वाहन तक पहुंचने से पहले ही गाड़ी पूरी तरह जल गई। 

किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि आग कैसी लगी, या किसी ने आग लगाई थी, अथवा गर्मी की वजह से, या शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।

अनुविभागीय अधिकारी ओंकारेश्पर ने कहा कि महुआ शराब बनाने की सूचना मिली थी। हमारी टीम ने उक्त स्थान पर दबिश दी। जहां शराब बनाने के उपकरण व शराब भी बरामद जब्त किए गए। उसे नष्ट भी किया गया। 

वापसी में देखा तो वाहन में आग लगी थी। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news