महासमुन्द

स्वीप क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में सरायपाली विजेता व महासमुंद उप विजेता
16-Apr-2024 2:21 PM
 स्वीप क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में सरायपाली विजेता व महासमुंद उप विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 अप्रैल।
नगर के मिनी स्टेडियम में पहली बार रात्रिकालीन क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत किया गया था। दूधिया रोशनी में नहाता हुआ यह स्टेडियम में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था। स्टेडियम के दीवारों पर मतदाता जागरूकता अभियान के स्लोगन के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश भी दिया जा रहा था। फाइनल मैच में कलेक्टर प्रभात मलिक और  व्यय प्रेक्षक मनीष कुमार दबास, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक पूरे समय खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते रहे।

मालूम हो कि जिले में अनिवार्य मतदान को लेकर जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वीप क्रिकेट रात्रिकालीन लीग टूर्नामेंट का आयोजन जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशन तथा जिला स्वीप नोडल आलोक के मार्गदर्शन में किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन 4 अप्रैल से 13 अप्रैल तक खेल विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। महासमुंद विकासखंड स्तर पर 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसका फाइनल मैच 12 अप्रैल को खेला गया। फाइनल मैच में महासमुंद क्लब ने तेंदुवाही को हराकर विकासखंड महासमुंद का विजेता बना। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 13 अप्रैल को 3 बजे से खेला गया जिसमें पहला सेमी फाइनल मैच महासमुंद विरुद्ध बसना खेला गया। जिसमें महासमुंद ने 200 रन का लक्ष्य रखा। संजू ने 127 रनों की पारी खेली। जवाब में बसना 8 ओवर में 92 रन ही बना सकी। दूसरा सेमी फाइनल मैच बागबाहरा विरुद्ध सरायपाली के मध्य खेला गया जिसमें सरायपाली ने 85 रन के लक्ष्य को 6 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच योगेंद्र दुबे ने 53 रन बनाए।

फाइनल मैच कल सोमवार की रात्रि 9 बजे सरायपाली विरुद्ध महासमुंद के मध्य खेला गया। कलेक्टर प्रभात मलिक ने सिक्का उछालकर दोनों टीमों के मध्य टॉस कराया। उन्होंने बारी.बारी से दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कलेक्टर ने बैट से भी हाथ आजमाये।

टॉस जीतकर महासमुंद ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। सरायपाली ने निर्धारित 8 ओवरों में 7 विकेट खोकर 93 रंग बनाए हरीश ने 4 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महासमुंद की टीम शुरुवात से ही लडख़ड़ा गई और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज संजू आउट हो गए और क्रमश: एक अंतराल में अपना विकेट खोते चले गए। आखिरी ओवर तक केवल 63 रन ही बना सकी। सरायपाली ने फाइनल मैच 30 रन से जीता। इस प्रकार फाइनल मुकाबला में सरायपाली ने खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच सरायपाली के हरीश को प्राप्त हुआ।

मैच समापन के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक, व्यय प्रेक्षक मनीष कुमार दबास और जिला स्वीप नोडल अधिकारी  एस आलोक व अतिथियों द्वारा विजेता खिलाडिय़ों को 12000 रुपए का चेक, उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र,8000 रुपए नगद पुरस्कार का चेक प्रदाय किया। फाइनल मैच में उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सहायक नोडल स्वीप रेखराज शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी पोषण साहू उपस्थित थे। 

पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह में खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे द्वारा कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, रेखराज शर्मा, संगीता सिंह, पोषण साहू को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन को सफल बनाने में निर्णायक मंडल 
आशुतोष जोशी, प्रदीप यादव, तोरण ध्रुव, औशर,अभिषेक गुप्ता, सौरभ साहू का सहयोग रहा। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news