महासमुन्द

भाजपा का संकल्प पत्र मात्र जुमला पत्र, छल और झूठ का पुलिंदा-अमरजीत
16-Apr-2024 2:46 PM
भाजपा का संकल्प पत्र मात्र जुमला पत्र, छल और झूठ  का पुलिंदा-अमरजीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 अप्रैल।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी महामंत्री, महासमुंद लोकसभा के प्रभारी अमरजीत चावला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के 2024 के 76 पेज के संकल्प पत्र में देश में बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण, 45 साल के रिकॉर्ड तोड़ विकराल बेरोजगारी से निपटने, सडक़ों में आंदोलन कर रहे अन्नदाता किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी, किसानों के कर्जमाफ , महिलाओं के हितों और शोषित, वंचित वर्ग को उनके अधिकार देने की बात नहीं कही गयी है।

अमरजीत चावला ने कहा है कि 30 मार्च को भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र समिति का गठन किया गया और मात्र 13 दिनों में आनन-फ ानन में मेनिफेस्टो घोषित कर दिया गया। भाजपा के इस पूरे संकल्प पत्र में आम जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र का पिटारा पूरी तरह खाली है। जबकि कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा और भारत न्याय यात्रा के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों, हर समुदाय और हर वर्ग से चर्चा के बाद उनकी समस्याओं, जरूरतों और उनकी मांगों के अनुसार कांग्रेस का न्याय पत्र बनाया गया, जिसमें किसान, युवा, महिला, श्रमिक एवं शोषण व वंचित वर्ग के हितों और न्याय का पूरा ध्यान रखा गया है।

लोकसभा प्रभारी और पूर्व जिला अध्यक्ष अमरजीत चावला ने कहा कि भाजपा का यह मोदी गारंटी पत्र सिर्फ  और सिर्फ  छलपत्र झूठ का पुलिंदा और जुमलेबाजी से बढक़र कुछ नहीं, पहले भी दो बार भारतीय जनता पार्टी ने 2014 और 2019 में अपने घोषणा पत्र के नाम पर बड़े-बड़े वादे और दावे किये, परन्तु 75 प्रतिशत से भी ज्यादा वादों को केंद्र की मोदी सरकार इन 10 सालों में पूरा नहीं कर पायी। लगातार वादा खिलाफ ी और जुमलेबाजी करके देश के किसान, युवा, महिलाओं, आदिवासियों को ठगने का काम भाजपा ने किया। केंद्र की मोदी सरकार को संकल्प पत्र के बजाय माफ ी पत्र घोषित करके देश की आम जनता से अपनी वादाखिलाफ ी के लिए माफी मांगनी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news