महासमुन्द

डीएमएस विद्यालय में स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित
16-Apr-2024 3:09 PM
डीएमएस विद्यालय में स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित

महासमुंद, 16 अप्रैल। शासकीय डीएमएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद का स्थानीय परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। घोषणा के अनुसार कक्षा 9वी का परीक्षा परिणाम 56.6 प्रतिशत रहा। जिसमें प्रथम स्थान चांदनी यादव 96 प्रतिशत, द्वितीय स्थान लोकेश्वरी साहू 94 प्रतिशत, तृतीय स्थान जागृति निर्मलकर का 83 प्रतिशत रहा। कक्षा 9वी ब का परीक्षा परिणाम 63.63 रहा। जिसमें प्रथम स्थान योगेश साहू ने 90.6 प्रतिशत, द्वितीय स्थान तुलसी तारक ने 90.5 प्रतिशत, तृतीय स्थान थानेश्वरी बांधे ने 85.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कक्षा 9वी ए और बी दोनों के परीक्षा परिणाम को मिलाकर प्रथम स्थान चांदनी यादव, द्वितीय स्थान लोकेश्वरी साहू, तृतीय स्थान योगेश साहू का रहा।

कक्षा 11वी के तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम के तहत प्रथम स्थान ललिता निषाद विज्ञान संकाय की 87.6 प्रतिशत, द्वितीय स्थान शैलेंद्र साहू वाणिज्य संकाय का 87 प्रतिशत, तृतीय स्थान दिनेश कुमार सिन्हा कला संकाय का 86.4 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार 11वीं कला का परिणाम 85.29 प्रतिशत रहा। जिसमें प्रथम स्थान दिनेश कुमार सिन्हा ने 86.4 प्रतिशत, द्वितीय स्थान साक्षी सबर ने 85.8 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान अंजली यादव  ने 74.4 प्रतिशत अंक हासिल किया। 11वीं वाणिज्य का परीक्षा परिणाम 88.80 प्रतिशत रहा जिसमें प्रथम स्थान शैलेंद्र साहू ने 87 प्रतिशत, द्वितीय  स्थान लता जलक्षत्री ने 77 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान मोना साहू ने 69.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। जिसमें प्रथम स्थान ललिता निषाद 87.6 प्रतिशत, द्वितीय स्थान  ममता निषाद 85.5 प्रतिशत, तृतीय स्थान नागेश्वर साहू का 84.5 प्रतिशत अंक रहा। परीक्षा परिणाम घोषित करने के पूर्व परीक्षा प्रभारी स्थानीय प्रीति यादव ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही अनुत्तीर्ण या पूरक आने पर निराश न होकर  पुन: अच्छे से पढ़ाई करने की बात कही। 

शाला का परीक्षा परिणाम प्राचार्य केके शुक्ला के द्वारा जारी किया गया एवं उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आगामी वर्ष में और अच्छे मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके संस्था, शहर और जिला तथा अपने माता.पिता का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम को मानिक लाल साहू ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता रिखी राम साहू ने किया। कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्य जगदीश लाल साहू, गायत्री पटेल, सोम प्रकाश साहू, दीपेंद्र भोई, आशालता सिन्हा, रिचा साहू, आरती साहू, हर्षिता चंद्राकर,नेहा गुप्ता, प्रिया देवांगन, प्रज्ञा पांडे, जितेंद्र  ठाकुर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिरेंद्र कुमार साहू ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news