महासमुन्द

व्यय प्रेक्षक चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
22-Apr-2024 1:53 PM
व्यय प्रेक्षक चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 22 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के महासमुंद संसदीय क्षेत्र09  महासमुंद, खल्लारी, बसना और सरायपाली के व्यय प्रेक्षक मनीष कुमार दबास ने महासमुंद के अंतर राजीय सीमा के एस एस टी लारीपुर कंटगतराई, ढोढरकसा, साल्हेझर, पलसापाली, रेहटीखोल एवं खम्हारपाली सिरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक श्री दबास ने चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारी और स्थैतिक टीम के कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली।

उन्होंने चेकपोस्ट में संधारित की जाने वाली रजिस्टर सहित आवश्यक दस्तावेज की जांच की। उन्होंने स्थैतिक दल और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अंतरराज्यीय एवं अंतर जिला मार्ग से होकर गुजरने वाली सभी वाहनों की जांच करनी चाहिए साथ ही वाहन नंबर सहित आवश्यक जानकारी भी रजिस्टर में संधारित करें। निरीक्षण के दौरान अब्दुल वहीद खान लाइजनिंग अधिकारी एवं उप वनमण्डलाधिकारी महासमुंद मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news