महासमुन्द

हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा
22-Apr-2024 2:36 PM
हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 अप्रैल।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल महासमुंद द्वारा 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर महासमुंद में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा 17 साल बेमिसाल की स्वागतोत्सव में पुन: निकलेगी। जिसमें मंत्रोचारण ध्वनि के एक विशेष अंदाज में ढोल पथक का वादन, महाकाल स्वरूप अघोरी नृत्य का विस्तृत रूप में शानदार प्रदर्शन होगा। 

अपने मिक्सिंग के विशेष अंदाज में छग के प्रसिद्ध डीजे द हण्टर का जबदस्त लाईट इफेक्ट के साथ भक्तिमय गीत संगीत का प्रदर्शन होगा। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या की चलित झांकी एवं अयोध्या में विराजमान मूर्ति की झांकी, राधारानी की झांक, हनुमान जी की झांकी, नंदी पर सवार शिवजी की झांकी, नवरूप दुर्गा माता, काली माता के विकराल रूप, बच्चों के द्वारा रामसीता की झांकी, दुर्गावाहिनी बहनों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन, अयोध्या में वापस आते हुए प्रभु श्रीरामचन्द्र एवं माता सीता झांकी एवं हनुमान जी एवं वानर सेना सहित छग के लोक परम्परा को ध्यान में रखते हुए राऊत नाचा का प्रदर्शन होगा। 

इस शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की गई है। यह शोभायात्रा 5 किमी तक लम्बी होगी जो श्री राम जानकी मंदिर गांधी चौक से प्रारंभ होकर नीलकंठ चौक, विठोबा टॉकिज, अम्बेडकर चौक, स्वामी चौक, नेहरू चौक, कचहरी चौक सहित शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मां दुर्गा मंदिर बरोण्डा चौक में समापन होगा। बजरंग दल महासमुंद द्वारा नकुल दीढ़ी उद्यान के समीप दिन भर भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news