नारायणपुर

सीमांकन-बंटवारे के प्रकरण को एक माह के भीतर पूरी करें
21-May-2024 7:03 PM
सीमांकन-बंटवारे के प्रकरण को एक माह के भीतर पूरी करें

नारायणपुर, 21 मई। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर बिपिन मांझी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर सीमांकन और बटवारे के प्रकरणों को एक माह के भीतर एवं अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिले के शासकीय सेवक के मृतक के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी आवेदन मंगाकर संबंधित विभागों में जमा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को समय पर मिल सके।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की जानकारी लेते हुए सीएमएचओ से कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाये। नियद नेल्लानार योजनांतर्गत जिले के चिन्हांकित ग्रामों में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, आश्रम छात्रावासों और राशन दुकानों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के चयनित नियद नेल्लानार योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news