नारायणपुर

भाजपा का 400 पार का लक्ष्य- केदार
29-Mar-2024 10:18 PM
भाजपा का 400 पार का लक्ष्य- केदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 29 मार्च। लोकसभा चुनाव को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप बस्तर संभाग में डटे हुए हैं। दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर सहित नारायणपुर विधानसभा में लगातार प्रवास कर रहे हैं। विधानसभा स्तरीय प्रवास के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने आज नारायणपुर विधानसभा के शक्ति केंद्रों की बैठक ली। बैठक में मंत्री केदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विष्णुदेव सरकार द्वारा किये जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों को लेकर चर्चा की।

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश ने मोदी पर विश्वास जताया है। मोदी की गारंटी सपना पूरा होने की गारंटी है, इसे भारत के एक आम नागरिक भी जानने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर उत्तरोत्तर आगे बढ़ रहा है। भाजपा अबकी बार 400 पार के लक्ष्य के साथ मजबूत स्थिति में है।

वन मंत्री केदार कश्यप ने शक्ति केंद्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को एक शक्तिशाली और सशक्त राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। हम सभी कार्यकर्ता भी उनके नेतृत्व में लगातार कार्य कर रहे हैं। हम सबका एक ही लक्ष्य है भारत की छवि सबसे शक्तिशाली और विकसित राष्ट्र के रूप में हो, इस विजन के साथ भाजपा का हर एक कार्यकर्ता कार्य में लगा हुआ है। जबकि कांग्रेस और उनके इंडी गठबंधन के पास भारत के लिए कोई विजन नहीं है। वहीं इनके पास प्रत्याशी भी नहीं हैं अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर से नामांकन भी नहीं भरा गया है। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है इस बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news