नारायणपुर

करलखा में डाक चौपाल
18-Jul-2024 10:47 PM
करलखा में डाक चौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 18 जुलाई। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल रायपुर व अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को अबूझमाड़ उपसंभाग के ग्राम करलखा में डाक चौपाल का आयोजन किया गया। डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामवासी एवं ग्रामीण डाक सेवक की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीके जायसवाल सहायक डाक अधीक्षक अबूझमाड़, उपसंभागीय निरीक्षक सुभाष भुआर्य, प्रीतम गुप्ता मैनेजर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, कृष्णा मंडावी प्रधान पाठक, धरोत्तम देहारी ग्राम सेवक, अधारी राम सरपंच, नितेश्वरी यदु, मिथिलेश यदु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 ज्ञात हो कि डाक विभाग के द्वारा आम जन के हित में एक पहल शुरू की गई है। इस पहल से आम जन को काफी सुविधा प्राप्त हो रही है दरअसल, डाक विभाग के द्वारा डाक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।  इस चौपाल के माध्यम से डाक विभाग हर घर के लोगों को जोड़ रहा है ताकि एक भी घर डाक विभाग से वंचित न रह जाए और न ही डाक विभाग के किसी भी योजना से वंचित रहे क्योंकि डाक घर मे ऐसी तमाम सुविधा उपलब्ध है जिसमें आधार, छोटी बचत योजनाओं, 555 रु में 10 लाख का दुर्घटना बीमा, 755 में 15 लाख का दुर्घटना बीमा, ऋण सुविधा, वाहन बीमा, बच्चों के स्कालरशिप खाते, मनरेगा खाते, महतारी वन्दन योजना के खाते, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, आधार में मोबाईल नम्बर लिंक करवाना, सुकन्या समृद्धि योजना के खाते, वरिष्ठ नागरिक खाता सहित सभी उम्र वर्ग एवं आय वर्ग के लिए बचत की अनेक योजनाएं शामिल हंै। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news