नारायणपुर

बम विस्फोट, तोडफ़ोड़-आगजनी में शामिल नक्सली बंदी
10-Apr-2024 10:30 PM
बम विस्फोट, तोडफ़ोड़-आगजनी में शामिल नक्सली बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर,  10 अप्रैल। पुलिस ने नेलनार एरिया कमेटी के अन्तर्गत जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार कैम्प अमदईघाटी एवं थाना छोटेडोंगर से डीआरजी बल एवं बस्तर फॉईटर की टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु धनोरा क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। मलसकट्टा में मुखबिर से सूचना मिली कि वर्ष 2022 में ग्राम राजपुर के आगे टेकरी के पास बम ब्लास्ट एवं ग्राम रायनार मरघट के आगे आगजनी करने वाले प्रकरण की नामजद आरोपी कर्मा कोहड़ामी अपने घर मलसकट्टा में है। जिस पर सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर एक संदेहीं को पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर अपना नाम कर्मा कोहड़ामी निवासी मलसकट्टा थाना ओरछा का होना तथा पुलिस पार्टी एवं जनता को नुकसान पहुंचाने के लिए नारायणपुर-ओरछा मुख्य मार्ग ग्राम राजपुर के आगे टेकरी में आई.ई.डी. ब्लास्ट करना जिसमें एक जवान घायल होना एवं ग्राम रायनार मरघट के पास भारत नेट केबल तार बिछाने के कार्य में लगे वाहनों को तोडफ़ोड़ कर आगजनी करना स्वीकार किया गया।

संदेहियों से पूछताछ पर माड़ डिविजन नेलनार एरिया कमेटी के अन्तर्गत पंचायत स्तर में जनमिलिशिया सदस्य होना जो विगत 8-10 वर्षों से नक्सल गतिविधियों में शामिल रहकर कार्य करना बताया है। उक्त माओवादी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर विशेष न्यायालय पेश किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news