नारायणपुर

काननू व्यवस्था में सुधार की बात बैज तो न करें-वन मंत्री
28-May-2024 3:10 PM
काननू व्यवस्था में सुधार की बात बैज तो न करें-वन मंत्री

वनमंत्री ने दीपक बैज के बयान को शर्मनाक बताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 28 मई। छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के कानून व्यवस्था में सुधार पर दिए बयान को शर्मनाक बताया है। दीपक बैज द्वारा दिये बयान को राजनीतिक जुमलेबाजी करार दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज प्रदेश में ही निवास करते हैं, उनको तो अब अंतर स्पष्ट नजर आना चाहिए कि प्रदेश में कानून व्यवस्था स्थिति में सुधार हुआ है। पिछले 5 सालों में काननू व्यवस्था की क्या हालत थी यह किसी से छुपा नहीं है, उन्हीं की बनाई व्यवस्था थी सुधार होने में थोड़ा वक्त लगेगा, पहले पुलिस का खौफ खत्म हो गया था।

कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा बीते दिनों हुए कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या पर दिए बयान में उन्होंने कहा कि हत्यारों की पहचान पुलिस द्वारा तत्काल कर ली गयी। हत्या का मास्टरमाइंड पूर्व में कांग्रेस का पदाधिकारी रह चुका है। वहीं विगत दिनों पखांजूर में भाजपा नेता असीम रॉय की हत्या हुई थी। इस हत्या कांड का मास्टर माइंड भी कांग्रेस नेता था। इन सब घटनाओं में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता ही आरोपी हैं उस पर कुछ बोले पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सिर्फ झूठे आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा प्रदेश की जनता कांग्रेस की कथनी व करनी से अच्छी तरह से वाकिब है, अब उनके झांसे में आने वाली नहीं है। पांच साल में कांग्रेस और उसके कार्यकर्ताओं की आदत लग चुकी है। वे पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना चुके थे।

वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की दिशा में तेजी से आगे बढक़र लगातार विकास के माध्यम से विश्वास बहाली में जुटी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news