नारायणपुर

भाजपा प्रत्याशी ने डोर टू डोर संपर्क कर माँगा समर्थन
03-Apr-2024 2:29 PM
भाजपा प्रत्याशी ने डोर टू डोर संपर्क कर माँगा समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 3 अप्रैल। बस्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप नारायणपुर जिले में दो दिवसीय जनसंपर्क एवं प्रचार कार्यक्रम में पहुंचे।

 यात्रा का प्रारंभ उन्होंने नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम से किया। यहां पहुंचकर श्री  कश्यप ने स्वामी जी से भेंट कर आशीर्वाद मांगा। तत्पश्चात वे बेलगाँव, बाकुलवाही, जम्हरी शक्तिकेन्द्र के कार्यकर्ताओं से भेंट व मुलाकात कर समर्थन मांगा। उन्होंने बाकुलवाही, जम्हरी, देवगांव, बेनूर सहित अन्य क्षेत्र पहुँचकर कई सभाओं को सम्बोधित किया। साथ ही रात्रि व प्रात: शहर के मुख्य मार्गो में पहुँचकर ‘डोर टू डोर जनसम्पर्क’ कर भाजपा के लिए समर्थन भी मांगा। कई प्रतिष्ठान पहुँचकर व्यापारियों से मुलाकात कर भाजपा को वोट देने की अपील की।

श्री कश्यप ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि देश को सुरक्षित हाथों में सौपने के लिए 19 अप्रैल को भाजपा को वोट दीजिएगा ताकि अधिक से अधिक सांसदों का साथ नरेंद्र मोदी जी को मिल सके।

 लगातार देश को विकास उच्च शिखर तक ले जाने का काम देश के यशश्वी प्रधानमंत्री कर रहे है। देशवासियों के हित मे अनेको योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है।

श्री कश्यप ने कहा -छत्तीसगढ़ के पालनहारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार छत्तीसगढ़ वासियों के अनेकों जन कल्याणकारी सौगातें दे रहे हैं। महिलाओं के हित मे ‘महतारी वन्दन योजना’ के तहत प्रत्येक महिला को हर माह 1000 रु देंने का काम भाजपा सरकार कर रही है।

18 लाख प्रधानमंत्री आवास छत्तीसगढ़वासियों के देने काम प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने किया है। बस्तर में विकास की गति को बढ़ाना है तो इस बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है, उसके लिए कमल छाप पर बटन दबाना है। जिस प्रकार आप सभी ने विधानसभा में विधायक को चुनकर भेज है। उसी प्रकार मुझे भी इस बार सांसद चुनकर लोकसभा भेजेंगे, यही कामना व विश्वास करता हूं।

इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामजन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news