नारायणपुर

पीडब्ल्यूडी अफसरों को जगाने पार्षद का अर्धनग्न प्रदर्शन
20-Jun-2024 10:28 PM
पीडब्ल्यूडी अफसरों को जगाने पार्षद का अर्धनग्न प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 20 जून। आज कांग्रेसी पार्षद विजय सलाम ने वार्ड की समस्या अधूरे नाली निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में अर्ध नग्न अवस्था में प्रदर्शन किया।

ज्ञात हो कि नारायणपुर जिले में शहर के बीचों बीच रोड चौड़ीकरण किया गया था, जिसमें विधायक निवास एवं स्टेट बैंक के सामने पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने अधूरे नाली का निर्माण कर छोड़ दिया है। बारिश होने पर पूरे शहर का पानी विधायक निवास, स्टेट बैंक के पास आकार जमा हो जाता है जिससे स्टेट बैंक में आने जाने वाले लोगों एवं आस पास के रहने वालो लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार स्थानीय लोगों एवं वार्ड के पार्षद ने इस बारे में पीडब्ल्यूडी को जानकारी दी, पर कोई कार्रवाई नहीं होने से आज वार्ड के पार्षद विजय सलाम ने पीडब्ल्यूडी को काम की ओर ध्यान आकर्षण करवाते हुए अर्ध नग्न अवस्था में पीडब्ल्यूडी कार्यालय में प्रदर्शन किया।

पार्षद विजय सलाम ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है एवं विधायक केदार कश्यप बने हैं, तब से अधिकारी व कर्मचारियों को शहर की विकास का काम नजर नहीं आता एवं वे सुस्त होकर कार्यालय में पड़े जाते हैं। आए दिन कोई न कोई शिकायत लेकर कार्यालयों के चक्कर आम नागरिक लगाते हैं, पर कोई सुनवाई नहीं होती। अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं होती ।

पीडि़त नागरिक चिंटू देशलहरा एव प्रकाश जैन का कहना था कि हमें पानी भरने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापार बंद हो जाता है। घर से निकलने के लिए बारिश का पानी उतरने का इंतजार करना पड़ता है, तब जाकर हम घर से बाहर निकल पाते हैं। कई बार पीडब्ल्यूडी कर्यालय में शिकायत की, पर कोई सुनवाई नहीं होती ।

अभिषेक झा पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो का कहना है कि कांग्रेसी पार्षद 5 साल सोए रहे, अब दिखावा क्यों कर रहे हैं। झूठी वाहवाही के लिए यह कृत्य कर रहे हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी तब इस प्रकार का प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहे थे। आखिर कौन से बिल में जाकर छुपे थे और नगर पालिका चुनाव जैसे ही आया है, अब  राजनीति कर रहे हैं। भाजपा की सरकार आ गई है, अब समाधान हो जाएगा।

इस संबंध में लोनिवि नारायणपुर संभाग के कार्यपालन अभियंता का कहना है कि नारायणपुर-बखरूपारा मार्ग पर स्टेट बैंक के पास नाली का निर्माण तीन दिनों के भीतर शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए ठेकेदार को भी तत्काल काम शुरू करने निर्देशित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news