नारायणपुर

जिले के अंतिम छोर के गांवों के बच्चों को भी शिक्षा से जोड़ा जाएगा- केदार
01-Jul-2024 9:48 PM
जिले के अंतिम छोर के गांवों के बच्चों को भी शिक्षा से जोड़ा जाएगा-  केदार

वन मंत्री ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का मुँह मीठा करा, गणवेश-पुस्तकें देकर शाला प्रवेश कराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 1 जुलाई। आज वन तथा सहकारिता मंत्री केदार कश्यप की उपस्थिति मेें जिला स्तरीय शालाप्रवेशोत्सव का आयोजन एजी सिनेमा हॉल में किया गया। उन्होंने समारोह के दौरान नव प्रवेशित विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत कर उनका शाला प्रवेश कराया। इसके अंतर्गत आज जिले के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे विद्यार्थियों को तिलक चंदन लगाकर पुष्पगुच्छ तथा पुस्तक, स्कूल बैग एवं गणवेश देकर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि जिले के अंतिम छोर के गांव में रहने वाले बच्चों को भी स्कूल में प्रवेश दिलाकर शिक्षा से जोड़ा जाएगा। राज्य सरकार के मंशानुरूप जिले के हर गांवों में विद्यालय खोला गया है। प्रदेश के अन्य जिलों की तरह नारायणपुर जिले के बच्चों के प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है। भविष्य में जिले में इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किया जाएगा।

उन्होंने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप लोग भविष्य के निर्माता हैं। जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के प्रतिभा को निखारने के लिए खेल खेल में शिक्षा और स्मार्ट क्लास रूम का भी स्थापित किया जा रहा है। जिले के शिक्षक विहिन शालाओं में शिक्षक की व्यवस्था भी किया जा रहा है। जिले के एक भी बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा है।

कलेक्टर बिपिन मांझी ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों के शाला में प्रवेश लेने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

 कलेक्टर ने विद्यार्थी जीवन को व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए इसका सदुपयोग करने को कहा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रतिदिन स्कूल आने तथा नियमित रूप से पढ़ाई कर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की भी समझाईश दी और कहा कि अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा।

कार्यक्रम को सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य प्रताप मण्डावी, पार्षद जैकी कश्यप, बृजमोहन देवांगन, मनोज जैन, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर श्री बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई, परियोजना अधिकारी साक्षरता महेन्द्र देहारी, कार्यक्रम समन्वयक उमेश रावत, जिला मिशन समन्वयक भवानी शंकर रेड्डी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news