नारायणपुर

भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने दर्जन भर गांवों में किया जनसंपर्क
01-Apr-2024 10:18 PM
भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने दर्जन भर गांवों में किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 1 अप्रैल। बस्तर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप ने सोमवार को कोंडागांव एवं नारायणपुर के करीब एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने किबाई बालेंगा में स्थित बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। नारायणपुर में  मावली मन्दिर पहुँचकर माथा भी टेका। कुम्हारपारा, मुंजमेटा, गढ़ बेंगाल सहित अन्य कई गांवों में पहुँचकर समर्थन मांगा एवं भाजपा को जिताने की अपील की।

नारायणपुर में लगभग दो दर्जन लोगों ने आज भाजपा प्रवेश किया। सभी का प्रत्याशी महेश कश्यप ने टीका लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया।

   श्री कश्यप ने कहा कि देश हित धर्म हित में काम करने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री पद पर बिठाना है, इसलिए भाजपा को जिताना है। डबल इंजन की सरकार बनेगी, तब ही देश व राज्य सहित संभाग का विकास होगा। हम सभी को अधिक मेहनत करते हुए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।

उन्होंने कहा- हम सभी को जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। साठ वर्ष राज करने वाली एक मात्र पार्टी कांग्रेस ने एक ही नारा के साथ पूरे देश में राज किया था- कांग्रेस लाओ गऱीबी हटाओ, लेकिन 60 साल में कभी कांग्रेस ने गरीबी नहीं हटाया।

मंै सामान्य किसान परिवार का बेटा हूं, और मुझे पार्टी के द्वारा सांसद उम्मीदवार के रूप में उतारा है। लगातार गारंटी को पूरा करने वाले ऐसे देश के प्रधानमंत्री को पुन: हमें प्रधानमंत्री बनाना है, जिसके लिए आप सभी को सांसद चुनना पड़ेगा, आप अधिक से अधिक लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करें। आप सभी से आग्रह है कि इस बार सांसद पद हेतु मुझे वोट कर दिल्ली में बस्तर का प्रतिनिधित्व करने का मौका दें, जिससे मैं बस्तर की सभी मूलभूत सुविधाओं को लेकर बस्तर की आवाज दिल्ली में उठा सकूं।

श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का कांग्रेस से मोह भंग हो चुका है इसलिए जहां भी जाता हूं बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल होते जा रहे है। श्री कश्यप ने दावा किया कि यही मतदान के दिन भी होगा, भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ विजय प्राप्त करेगी।

इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी समेत जिले एवं क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news