नारायणपुर

माड़ में नए सुरक्षा कैंप बनने से, ग्रामीणों की सोच में बदलाव
10-Mar-2024 2:26 PM
माड़ में नए सुरक्षा कैंप बनने से,  ग्रामीणों की सोच में बदलाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर/रायपुर, 10 मार्च।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र जहाँ सभी घर फूस के बने हैं, और उनकी बांस की दीवारें, लकड़ी के अस्थिर ल_ों से टिकी हुई हैं,  यहां कभी न हैंडपंप थे, न बिजली के खंभे, न स्कूल, न अस्पताल,  यहां तक कि ग्राम पंचायत भवन भी नहीं 7 यहां के लोगो ने  मोटरसाइकिल की आवाज भी  शायद ही कभी सुनी हो । 

लेकिन बीते कुछ दिनों से सुरक्षा बल इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे है, जिसके माध्यम से वह स्थानीय निवासियों के दिलों में सुरक्षा की भावना जगाने में सफल हुए है तथा क्षेत्र में विकास कार्यो को सुरक्षा प्रदान कर अपनी प्रतिबद्धता को साबित कर रहे  है। 

इस कड़ी में नारायणपुर के  डोंडरीबेड़ा  में सुरक्षा बलो ने नया कैंप स्थापित किया। जिसके बाद से प्रशासन द्वारा माड़  क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से सुरक्षा बलो की निगरानी में मासपुर से सोनपुर तक पक्की सडक़ का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है। इस सडक़ का  निर्माण होने से मेटानार, गारपा, ब्रहबेड़ा, ईरपनार, अलहनार और डोंडरीबेड़ा सहित दर्जनों गाँवो के लोग जो पहले जंगल  झाडिय़ों में बनी पगडंडियों तथा कच्चे रास्तो पर  पैदल चलने को मजबूर थे,  जंहा उन्हे  नदी - नाले तथा पहाडिय़ों जैसी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता था  वे अब साइकिल, मोटर साइकिल और अन्य वाहनों  इस्तेमाल कर कम समय में अपना रास्ता तय कर सकेंगे  और शहरों से जुड़ पाएंगे।  यातायात सुगम होने से स्थानीय लोग नए व्यवसायो से जुडक़र अपनी आजीविका के साधन बढ़ा पाएंगे। 

कैंप के स्थापित होने के बाद से ही समुदाय के लोग काफी खुश तथा साहसिक नजर आ रहे है तथा पुलिस प्रशासन के पास खुलकर इस विकास की तारीफ कर रहे है। 

आज भी जिन क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्प नहीं है वहां के लोगो को  माओवादियों  के दबाव में  शासन द्वारा  चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओ का विरोध करना पड़ रहा है।  लेकिन अंतर्मन से वे लोग भी सुरक्षा के साथ विकास का स्वागत करने को तैयार है। वे चाहते है की उनके क्षेत्र में भी सुरक्षा कैंप स्थापित हो ताकि उनके जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आ सके। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news