नारायणपुर

साढ़े 60 लाख का गांजा जब्त, 3 तस्कर बंदी
01-Jul-2024 9:51 PM
साढ़े 60 लाख का गांजा जब्त, 3 तस्कर बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 नारायणपुर, 1 जुलाई। पुलिस ने 3 अन्तरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त दो चारपहिया वाहन सहित 606 किलो गांजा जब्त किया गया। अन्तरराज्यीय बाजार में जब्त गांजा की अनुमानित कीमत साठ लाख साठ हजार रूपये आंकी गई है।

नारायणपुर पुलिस द्वारा  रविवार 30 जून को प्रात: 10 बजे से थाना के सामने एमसीपी लगाकर संदिग्ध वाहनों, वस्तुओं व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग दौरान दोपहर लगभग 2 बजे एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमएच 49 एएस-3603 एवं एक मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच-40 सीएम 7351 आगे पीछे कुछ अन्तराल पर कोण्डागांव मुख्य मार्ग की ओर से आ रहे थे, जिन्हें रोका गया।

कार में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम राहुल राधेश्याम जायसवाल नागपुर महाराष्ट्र एवं मोहन सिंह विश्वकर्मा  सिवनी जैतपुर कला मध्यप्रदेश का होना बताये।

वाहन की चेकिंग करने पर वाहन के डिक्की में रखा भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 30 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 60 किलोग्राम, अनुमानित कीमत छ: लाख रूपये मिला। इसी प्रकारमालवाहक वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा अपना नाम सचिन नरबद कारेमोरे नागपुर महाराष्ट्र का होना बताया। वाहन की चेकिंग करने पर खाद्य पदार्थ चिप्स, लाई के बोरियों के पीछे रखा हुआ भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 153 पैकेट अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कुल वजन 546 किलोग्राम, अनुमानित कीमत चौव्वन लाख साठ हजार रूपये मिला। अन्तरराज्यीय बाजार में उक्त जब्त गांजा की अनुमानित कुल कीमत साठ लाख साठ हजार रूपये है।

पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को ओडिशा के मलकानगिरी से लेकर नागपुर महाराष्ट्र की ओर अवैध परिवहन कर ले जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों का कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाये से थाना नारायणपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण के आरोपी राहुल राधेश्याम जैसवाल, मोहन सिंह विश्वकर्मा एवं सचिन नरबद कारेमोरे को 30 जून को गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news