गरियाबंद

जोन स्तरीय विकासखण्ड एफएलएन प्रशिक्षण
15-Jun-2024 2:27 PM
जोन स्तरीय विकासखण्ड एफएलएन प्रशिक्षण

गरियाबंद, 15 जून। चार दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय प्रथम चरण एफएलएन प्रशिक्षण का आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण का आयोजन तीन जोन में बांटा गया था जिसमें गरियाबंद, नहरगांव , एवं नहरगांव  में आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा निर्देशित बिन्दु एफएलएन का लक्ष्य सन 2027 तक पूर्ण करने हेतु कार्य योजनाओं का विस्तार पूर्वक गतिविधि संचालन हेतु 9 डीआरजी (प्रत्येक जोन में 3-3) के माध्यम से प्राथमिक शाला के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकार  एके सारस्वर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी दास, ए.पी.सी. विल्सन थामस एवं बीआरसी तेजेश कुमार शर्मा द्वारा नियमित मानिटिरिंग करते हुए शिक्षकों को एफएलएन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु यथोचित दिशा-निर्देश एवं मोटिवेशन प्रदान किया गया।

एफएलएन प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा विभिन्न गतिविधि के माध्यम से बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता के लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त करने हेतु मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

उक्त प्रशिक्षण के सकल संचालन हेतु संकुल समन्वयक अनूप महाडिक़, हुमेश्वर सिन्हा, चुमेश साहू, अशोक साहू खेमराज यादव, मनोज चन्द्रकार, षडानंद सर्वांकर ने अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन कुशलता पूर्वक किया। उक्त प्रशिक्षण सफलता पूर्वक प्रदान करने में एसआरजी डिगेश्वर साहू एवं डीआरजी अशोक तिवारी, लोकेश्वर सोनवानी, पुनित राम साहू, दल प्रसाद साहू, किरण ध्रुव, पुष्पा साहू, तानेश्वरी ठाकुर, संत कुमार भैसवाड़े, मृगेन्द्र बंजारे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news