गरियाबंद

विधायक का बयान अपनी नाकामी को छुपाने वाला-चंद्रहास साहू
20-Jun-2024 7:39 PM
विधायक का बयान अपनी नाकामी को छुपाने वाला-चंद्रहास साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 20 जून। पिछले दिनोंअभनपुर विधायक इन्द्रकुमार साहू के द्वारा पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू के उपर हार का खीज कहते हुए आरोप लगाया गया है। जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वह पूर्णत: निंदनीय है,एवं यह आरोप स्वयं इन्द्रकुमार के छ: माह के कार्यकाल में नाकामी एवं जवाब हिनता कमजोर प्रतिनिधित्व को दर्शाता है। विधायक जी को यह जानना चाहिए कि पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू के द्वारा अपने लम्बे कार्यकाल में क्षेत्र के सभी सडक़ों को सुंदर ढंग से रख रखाव किया है।

जबकि अब महानदी के किनारे सभी गांवों से रेत घाट चालू कर दिया गया,मुरूम खदान तो पुरे विकासखण्ड में चालू हो गया। सैकड़ों गाडिय़ां निकल रही है। जिसमें खनिज विभाग के सडक़ों का नियम पालन नहीं किया जा रहा है। विधायक द्वारा अधिकारियों को कारवाई हेतु निर्देशित करने वाला ब्यान बचकाना है। यदि कोई अधिकारी को सत्तापक्ष के विधायक निर्देश करे और अधिकारी उनकी बातो को न माने यह तो हास्यपद है।

चन्द्रहास साहू ने कहा कि यदि जौंदा मुरूम खदान का संचालन कांग्रेसी कर रहा है..? तो विधायक जी सक्षम है। अधिकारी से जानकारी मंगवाकर कार्यवाही सुनिश्चत कर सकते है। रही बात पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू जी कि अभनपुर क्षेत्र की जनता जानती है। उनके द्वारा अपने पूरे राजनितिक जीवन पूरा क्षेत्र के विकास और आपसी भाईचारा के साथ साथ धार्मिक परिवारिक संबंध बनाकर हर सुख दुख में शामिल होने वाला शख्शियत के रूप में है। विधानसभा चुनाव में पराजय के बावजुद तर्री रोड़ मे सडक़ दुर्घटना से पीडित यादव परिवार, पारागांव रेत खदान से पीडि़त परिवार और भी अनेको जगहो पर उनका उपस्थिति बना हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news