गरियाबंद

4 दिनी एफएलएन प्रशिक्षण का समापन
18-Jun-2024 8:36 PM
4 दिनी एफएलएन प्रशिक्षण का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 18 जून। राज्य शासन के निर्देशानुसार गरियाबंद विकासखण्ड में भी निपुण भारत कार्यक्रम के तहत 4 दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का दूसरा चरण 3 केंद्रों पर आयोजित किया गया। पूरे विकास खण्ड को 3 जोन में बांटकर यह प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें नहरगांव में दो प्रशिक्षण केंद्र और गरियाबन्द में एक प्रशिक्षण केंद्र है।

जिला शिक्षाधिकारी ए. के. सारस्वत के कुशल मार्गदर्शन में गरियाबन्द विकासखंड में आयोजित इस एफ .एल. एन. प्रशिक्षण के दूसरे चरण के समापन में नहरगांव प्रशिक्षण केंद्र में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर. पी. दास, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा, प्रभारी प्राचार्य पीपरछेड़ी बसन्त द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने उदबोधन में विकासखंड शिक्षाधिकारी दास ने कहा कि यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्त्वपूर्ण है इसका परिणाम हमें स्कूलों में दिखना चाहिये, यह प्रशिक्षण अन्य प्रशिक्षणों से अलग है। पहले ऑनलाइन फिर अब ऑफलाइन प्रशिक्षण देने का उद्देश्य यही है। दास ने शाला प्रवेशोत्सव, न्योता भोज, किचन गार्डन, पंजी संधारण, डेली डायरी, पाठ्यक्रम निर्धारण आदि विषय पर विस्तृत चर्चा की।

विकासखंड स्रोत समन्वयक शर्मा ने निपुण भारत अभियान के तहत आयोजित इस चार दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि भाषा शिक्षण की बुनियादी डिजाइन, मौखिक भाषा विकास, एफ .एल. एन. कक्षाओं में ध्वनि जागरूकता, डिकोडिंग कार्य योजना,लेखन विकास के कार्य, गणित पाठ योजना के चारो ब्लॉक में बच्चों को पारगंत करना,नवा जतन, पुस्तकालय के महत्व, जादुई पिटारा आदि के बारे में जानकारी दी।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में अशोक तिवारी, सन्तराम भैसवाड़े, लोकेश सोनवानी, दल प्रसाद साहू, मिनेन्द्र बंजारे, पुनीत राम साहू, किरण ध्रुव,थानेश्वरी ठाकुर, पुष्पासाहू ने प्रशिक्षण दिया। साथ ही प्रशिक्षण को सफल बनाने में अनूप महाडिक,प्रशांत डबली, खेमराज यादव, अशोक साहू, मनोज चंद्राकर,डिगेश्वर साहू, डी .के .साहू,गीता शरनागत, इंदरप्रीत कुकरेजा, सरिता देवांगन सहित समस्त संकुल समन्वयकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news