गरियाबंद

ओवर रेट में शराब, भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
17-Jun-2024 3:31 PM
ओवर रेट में शराब, भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

जिला आबकारी अफसर से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 17 जून। शहर में स्थित देशी और अंग्रेजी शराब दुकान में ओवर रेट पर शराब बिक्री करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद रविवार को भाजपा नेता किशोर देवांगन, प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला सहित दर्जन भर नेताओं ने शराब दुकान पहुंचकर शराब दुकान के सुपरवाइजर और सेल्समैन को जमकर फटकार लगाई। भाजपा नेता किशोर देवांगन तत्काल इसकी शिकायत जिला आबकारी अधिकारी से करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

ओवर रेट को लेकर आए दिन होता है विवाद

जानकारी के अनुसार नवापारा शहर के देशी-अंग्रेजी शराब दुकानों में सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट पर शराब बेचा जा रहा था। यह कार्य शराब दुकान के सुपरवाइजर और सेल्समैन आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कर रहे हैं। ओवर रेट को लेकर आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े भी हो रहे हैं। जिसमें यहां के कर्मचारी ग्राहकों से मारपीट भी करते हैं। ओवर रेट की शिकायत मिलने के बाद युवा नेता किशोर देवांगन, नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता प्रसन्न शर्मा, वरिष्ठ पार्षद बॉबी चावला, मंडल मंत्री टिंकू संजीव सोनी, भूषण सोना, इमरान सोलंकी, प्रीतेश साहू, रजत राजपूत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुँचे थे।

शिकायत के बावजूद नहीं होती कार्रवाई

इस दौरान कई ग्राहकों ने इन नेताओं को ओवर रेट की शिकायत भी बताई। बताया गया कि अंग्रेजी हो या फिर देशी शराब दुकान सभी दुकानों में प्रिंट रेट से 10-20 से लेकर 50 रूपए अधिक दर पर बेची जाती है। वहीं ओवर रेट में शराब बिक्री की मिल रही शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। मौके पर शराब लेने आए नीलेश कहार ने बताया कि उसने देशी दुकान से शराब लिया, जिसकी कीमत 110 रुपये है, लेकिन सेल्समैन में 120 रुपए वासूले। इस पर उन्होंने ओवर रेट का विरोध किया, तो सेल्समैन गाली गलौज करते हुए मारपीट कर भगा दिया। इसी तरह अंग्रेजी शराब दुकान ने एक शख्स ने 2 बीयर की बोतल लिया, जिसकी कीमत 220 रूपए है, लेकिन सेल्समैन ने 250 रूपए लिया।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने शराब दुकान के सुपरवाइजर और सेल्समैन को जमकर फटकार लगाते हुए जिला आबकारी अधिकारी से शिकायत की। मामले में जिला आबकारी अधिकारी विकास गोस्वामी ने तत्काल एक्शन लेते हुए रायपुर से एडीओ श्री पैकरा, सब इंस्पेक्टर नीलम स्वर्णकार सहित स्टॉफ को नवापारा के लिए रवाना किया है। ये टीम मामले की जांच करेंगे। जांच पश्चात दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

माफियाओं के विरुद्ध किशोर ने खोला मोर्चा

श्री देवांगन ने बताया कि देशी और विदेशी शराब दुकान के ये सभी सुपरवाइजर और सेल्समेन लंबे समय से मदिरा प्रेमियों को ओवररेट में शराब की बिक्री कर ओवररेट की कमाई को अपने जेब में भर रहे थे। संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के चलते ओवररेट को लेकर मदिरा प्रेमियों में प्रदेश सरकार के प्रति नकारात्मक विचार उत्पन्न हो रहे थे लिहाजा हमें खुद शराब दुकान में पहुंचना पड़ा। यहां वस्तु स्थिति से अवगत हुए।

श्री देवांगन ने आगे बताया कि प्रदेश की साय सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भी संबंधित अधिकारियों से आपसी सांठगांठ के चलते विभिन्न प्रकार के माफिया अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं, जिनके विरुद्ध उन्होंने लगातार मोर्चा खोला हुआ है। क्षेत्र के रेत, मुरूम और भू-माफियाओं के बाद अब शराब दुकानों में ओवररेट के विरुद्ध उन्होंने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही, कर्तव्यहीनता और माफियाओं से आपसी सांठगांठ के चलते किसी भी प्रकार के माफिया को इस क्षेत्र में बर्दाश्त नही करेंगे। वे ऐसे सभी माफिया और भ्रष्ट अकर्मण्य अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए सीएम से मुलाकात कर सारे तथ्यो को सामने रखेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news