कोण्डागांव

श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस पर विधायक लता उसेंडी ने किया एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण
23-Jun-2024 10:26 PM
श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस पर विधायक लता उसेंडी ने किया एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 23 जुलाई। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस पर 23 जून को जिला मुख्यालय कोण्डागांव में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी ने फॉरेस्ट कॉलोनी में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया। पौधारोपण के अलावा फॉरेस्ट कॉलोनी में स्थानीय मांग अनुसार 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले सांस्कृतिक भवन का भूमिपूजन किया गया है। विधायक लता उसेंडी को अपने बीच पाकर स्थानीय वासियों ने अपनी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया, जिनका त्वरित निदान का आश्वासन विधायक लता उसेंडी के द्वारा दिया गया है।

जानकारी अनुसार, भारतीय जनसंघ पार्टी, जो बाद में विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी बनी, के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 23 जून को स्मृति दिवस कोण्डागांव में भी मनाया गया। कोण्डागांव में उनकी स्मृति दिवस के अवसर पर विधायक लता उसेंडी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, पार्षद सोनामणि पोयाम, लक्ष्मी ध्रुव, अंकुश जैन, सतीश सोनी व अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधायक लता उसेंडी ने कहा कि, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा 23 जून से लेकर 6 जुलाई तक एक पेड़ मां के नाम और स्वच्छता अभियान कार्यक्रम रख रही है, जो 6 जुलाई उनकी जयंती तक पखवाड़े के रूप में चलेगा।

 विधायक लता उसेंडी ने आगे कहा कि, मैं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूं, जिनके बदौलत आज भारतीय जनता पार्टी को सेवा करने का उन्होंने दिशा प्रदान किया था। उस दिशा में आज सफलता के साथ सेवा करने का अवसर छत्तीसगढ़ प्रदेश और देश में मिला है। उनके मनोभाव के अनुसार कार्य योजना तैयार करके उनकी प्रेरणा से प्रेरित होकर हम देश सेवा के लिए कार्य करने जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news