कोण्डागांव

सीआरपीएफ जवानों ने किया योगाभ्यास
21-Jun-2024 10:00 PM
सीआरपीएफ जवानों ने किया योगाभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भवेश चौधरी कमाण्डेन्ट 188 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के मार्गदर्शन में 188 बटालियन के द्वारा चिकलपुट्टी कोण्डागांव सीआरपीएफ कैम्पस एवं 188 वाहिनी के विभिन्न कैम्पों केशकाल (कोण्डागांव), पुष्पालघाट (बस्तर) तथा गादीरास, कोर्रा एवं एवं पोलमपल्ली (सुकमा) में उत्साह के साथ  योगाभ्यास किया गया ।

188 बटालियन मुख्यालय चिकलपुट्टी कोण्डागांव, सीआरपीएफ कैम्पस में  योग गुरु शांति लाल पटेल  तथा बल के योग प्रशिक्षक के द्वारा योगाभ्यास कराया गया, जिसमें वाहिनी के सभी जवानों तथा केन्द्रीय विद्यालय कोण्डागांव के शिक्षकों व बच्चों द्वारा भाग लिया गया ।

188 बटालियन सी.आर.पी.एफ. के कमाण्डेन्ट भवेश चौधरीने बताया कि 188 वाहिनी द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात होने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर  188 बटालियन के सभी कैम्पों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा योग के बारे में जागरुकता हेतु संदेश दिया गया। नियमित योग करने से व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है एवं शरीर स्वस्थ्य बना रहता है।  साथ ही उन्होंने भारत सरकार तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा योग के प्रति किए गए उल्लेखनीय योगदान के विशय में भी बताया।

इस मौके पर 188 बटालियन के अधिकारी युद्धवीर सिंह टोकस उप. कमाण्डेन्ट, कमलसिंह मीना उप. कमाण्डेन्ट, ओ.पी. बिशनोई सहा.कमाण्डेन्ट,केन्द्रीय विद्यालय कोण्डागांव के प्राचार्य नंद किशोर वासनिक एवं बल के अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों ने बच्चों के साथ मिलकर योग अभ्यास किया  तथा सभी ने उल्लास के साथ नियमित योग अभ्यास करने का संकल्प लिया गया तथा सभी छात्र-छात्राओं को जलपान वितरण किया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news