कोण्डागांव

परदेसीन माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुईं विधायक
23-Jun-2024 10:25 PM
परदेसीन माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुईं विधायक

10 लाख के भवन निर्माण की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 23 जुलाई। कोंडागांव की विधायक व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ग्राम पंचायत नीलजी के कतावंड में ग्रामवासियों के द्वारा जनसहयोग से बनाए गए परदेसीन माता के मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुईं।

ग्रामवासियों के द्वारा लता उसेंडी का ढोल बाजा नाच गाना के साथ भव्य स्वागत किया गया। लता उसेंडी ने कहा कि ग्राम कतावंड के ग्रामवासी ने एक मिसाल पेश की है। लगभग 140 घर है, सभी घर के जनसहयोग से आज मां परदेसीन माता का भव्य मन्दिर बन कर तैयार हुआ और मेरा सौभाग्य हैं कि मैं मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुईं। बहुत बहुत बधाई देते हुए कहा कि ये हमारे समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।

ग्रामवासियों की मांग पर विधायक लता उसेंडी ने तत्काल 10 लाख रु की लागत के सामुदायिक भवन और बोर के लिए भी घोषणा की।

इस कार्यक्रम में उत्तर मंडल के प्रभारी जितेन्द्र सुराना मंडल अध्यक्ष मीनू कोर्राम,महामंत्री महेन्द्र पांडे, हरी देवांगन, सोनामणि, रामचंद नेताम, महेन्द्र नेताम, चमरू राम, दशरथ पोयाम, मोती पांडे, मनीष साहू, मनीराम, गणेश,रामदेव, रमेश राम, युवराज, चंदर पोयम भारी संख्या में ग्रामीण जन उपास्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news