सरगुजा

नए क़ानूनों पर जनप्रतिनिधियों सहित नागरिकों को किया जागरूक
01-Jul-2024 9:55 PM
 नए क़ानूनों पर जनप्रतिनिधियों सहित नागरिकों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 1 जुलाई। एक जुलाई की रात 12 बजे से जिला सरगुजा सहित देश भर में नवीन क़ानून प्रभावशील हो गया है। नवीन कानूनों के क्रियान्वयन हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के निर्देशन में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा थाना/ चौकी परिसर की साफ सफाई, साज सज्जा एवं रौशनी कर आमनागरिकों के लिए नवीन क़ानून संबंधी सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। थाना/चौकी परिसर में जनप्रतिनिधि सहित आमनागरिकों कोआमंत्रित कर नवीन क़ानून के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

बताया गया कि आप अपनी शिकायतों कों ई-एफआईआर के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं, शिकायत दर्ज करने के 3 दिवस के अन्दर संबंधित व्यक्ति को थाना आकर अपनी रिपोर्ट की पुष्टि करनी होगी, जिससे मामले में प्रकरण दर्ज किया जायगा, अब थाना छेत्र की सीमा से सम्बंधित थाना या किसी अन्य थाने मे अपराध दर्ज करने की प्रकिया में कोई समस्या नही होने होंगी, जीरो एफआईआर के तहत अपराध दर्ज किया जा सकेगा। न्याय प्रक्रिया को पारदर्शी एवं त्वरित व्यवस्था प्रदान करने हेतु सभी प्रकरणों मे समय सीमा तय की गई हैं, साथ ही 7 वर्ष से अधिक के सजा के प्रकरणों मे एफ. एस. एल. टीम की जांच अनिवार्य होना बताया गया जिससे प्रकरण में अहम् साक्ष्य प्राप्त होंगे।

 प्रकरणों मे जांच अधिकारी द्वारा घटनास्थल मे जांच करते समय समय फोटो/वीडियोग्राफी कराई जाएगी, जिससे आमनागरिकों कों त्वरित एवं पारदर्शी न्याय प्राप्त होगा।

कार्यक्रम में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों सहित आमनागरिकों को नये क़ानून का प्रचार प्रसार करने समझाईश दी गई, जन-जन तक नवीन क़ानून को पहुंचाकर आमनागरिकों कों लाभान्वित करना प्रमुख उद्देश्य होना बताया गया। आमनागरिकों द्वारा सेल्फी पॉइंट मे सेल्फी लेकर नवीन कानूनों के प्रति उत्सुकता जाहिर की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news