सरगुजा

एमएलए कोचिंग सेंटर में प्रवेश चयन परीक्षा, विधायक पहुंचे निरीक्षण पर
01-Jul-2024 9:59 PM
 एमएलए कोचिंग सेंटर में प्रवेश चयन परीक्षा, विधायक पहुंचे निरीक्षण पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 1 जुलाई। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को एमएलए कोचिंग सेंटर में प्रवेश हेतु  चयन परीक्षा का आयोजन किया गया,जिसमें सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के कऱीब 12 सौ युवक युवतियों ने भाग लिया।

यह चयन परीक्षा विधान सभा क्षेत्र के अनेक परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किया गया था। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

यह पहला मौका है जब क्षेत्र के युवाओं के लिए इस तरह का चयन परीक्षा आयोजित किया गया।इस परीक्षा में चयनित बच्चे एमएलए कोचिंग सेंटर में,पीएससी, व्यापम के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करेंगे।

इस पर जानकारी देते हुए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि हमारे क्षेत्र की होनहार ,मेघावी और मेहनती छात्र सपने तो बड़े-बड़े देखते हैं, परंतु आर्थिक स्थिति और अन्य कारणों की वजह से वह बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते,जिस कारण यहां की युवाओं को प्रगति का मौका नहीं मिलता।हमारा प्रयास है कि यहां के युवा जीवन में अपनी काबिलियत के दम पर बहुत तरक्की करें,इसलिए हमारे द्वारा एमएलए  कोचिंग सेंटर की स्थापना की गई है ताकि यहां से पढ़ाई कर और मार्गदर्शन लेकर जीवन में कामयाबी हासिल करें।

यह संस्था निशुल्क होगी जहां प्रशिक्षित शिक्षक द्वारा युवकों एवं यूवतियों को पढ़ाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news