सरगुजा

सोने के हार की ठगी, 3 आरोपी बिहार से बंदी
01-Jul-2024 10:01 PM
सोने के हार की ठगी, 3 आरोपी बिहार से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 1 जुलाई। ज्वेलर्स दुकान से सोने के हार की ठगी में कोतवाली एवं विशेष पुलिस टीम ने 3 शातिर आरोपीयों को भोजपुर बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कब्जे से सोने का हार वजन 17.860 ग्राम किमती लगभग 1.5 लाख रुपये का बरामद किया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ राज सोनी अम्बिकापुर ने 26 जून को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके सदर रोड अम्बिकापुर में जगदम्बा आभूषण भण्डार में 20 जून को दो व्यक्ति के दुकान में आकर एक सोने का हार वजन 17.860 ग्राम को पसंद किये, उसके बाद उसमें से एक व्यक्ति अपने गले से सोने का पालिस चढ़ा हार को निकाला जिसका वजन 22.400 ग्राम था।

 दुकान संचालक के द्वारा चैन में सोने का परत चढ़ा होने व हालमार्क रहने से सोने का होना समझकर अपने दुकान का सोने के हार 17.860 ग्राम कीमत 1,46,063/- रूपये को चेन का वजन 22.400 ग्राम का कीमती 1,48,960 /- रूपये को लेकर सोने के हार के अतिरिक्त 2897 /-  रूपये देकर बेच दिया।

बाद में दुकान संचालक ने चेन को गंभीरता से देखने व कुछ कड़ी को गलाने पर राजेश नामक व्यक्ति व उसके साथी के द्वारा सोने का परत लगा चेन को देकर ठगी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर राजेश नामक व्यक्ति व उसके साथी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर आभूषण दुकान एवं आस पास का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर आरोपियों के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम को भोजपुर बिहार रवाना किया गया था।

 पुलिस टीम के सतत प्रयास से  आरोपी राजेश कुमार गुप्ताभोजपुर बिहार को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की। आरोपी ने साथी प्रदीप कुमार गुप्ता तथा अभिलेश सिंह के साथ प्रदीप गुप्ता के कार क्रमांक बीआर/01/एचएल/7480 से अम्बिकापुर आकर जगदम्बा आभूषण भण्डार से सोने के हार की ठगी करना स्वीकार किया।

आरोपी से अन्य जानकारी प्राप्त कर मामले में शामिल अन्य आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपना नाम प्रदीप कुमार गुप्ता, अभिलेश सिंह दोनों निवासी भोजपुर बिहार का होना बताये।

 आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक बीआर/01/एचएल/7480 एवं ठगी किया  सोने का हार बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news