सरगुजा

शाला प्रवेशोत्सव में स्कूली बच्चों का पुष्पमाला तिलक लगाकर स्वागत
01-Jul-2024 9:59 PM
 शाला प्रवेशोत्सव में स्कूली बच्चों का पुष्पमाला तिलक लगाकर स्वागत

गणवेश, पाठ्य पुस्तकें, स्कूलबैग देकर उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,1 जुलाई। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 26 जून से सभी स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत हो गई है। जिले में सभी विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन कर बच्चों का विधिवत स्वागत कर शाला प्रवेश कराया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को अम्बिकापुर के मल्टीपरपज विद्यालय में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, सरगुजा संभागायुक्त जी आर चुरेन्द्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी योगेश पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधि आलोक दुबे,अखिलेश सोनी, अनिल सिंह मेजर,जिले के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। जिसके पश्चात नव प्रवेशित नन्हे 20 बच्चों का पुष्पमाला और तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया तथा मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। बच्चों को गणवेष, पाठ्य पुस्तकें, बैग आदि भी प्रदान किया गया। वहीं कक्षा 9वीं की छात्राओं को सरस्वती साइकल योजना के तहत सायकल प्रदान किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जा रही है। शासन के द्वारा कक्षा 01 से 08 तक के छात्र-छात्राओं को गणवेश दिया जा रहा है। वहीं कक्षा 9वीं में पढऩे वाली छात्राओं को सरस्वती साइकल योजना के तहत साइकल भी दिया जाएगा।

सभी अतिथियों ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि शुरुआती शिक्षा बच्चे के जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों का दायित्व है कि नींव को मजबूत करें, वहीं मिडिल कक्षा के शिक्षक उनके रुचि को समझकर लक्ष्य निर्धारण में सहायता करें तथा आगे बढऩे प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई के साथ मानसिक तनाव कम करने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन आवश्यक है, इसके लिए प्रार्थना, खेल कूद, योगा मनोरंजन की कक्षाएं आयोजित करें। लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज ने कहा कि आज हम सब शाला प्रवेश का उत्सव मना रहे हैं, यह बच्चों के नए जीवन की शुरुआत है। सभी को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है, शिक्षकों को यह निर्धारित करना होगा कि बच्चों को किस ढंग से पढ़ाएं कैसे आगे बढ़ाएं, ताकि उन्हें आगे ले जा सके। शिक्षा के क्षेत्र में आज बहुत से स्कोप है, अभिभावकों को समझने की ज़रूरत है कि जीवन की दिशा को तय करने की प्रवृत्ति और क्षमता बच्चे में रहे, तभी हम नए समाज का निर्माण कर पाएंगे। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि हम सभी का एक ही उद्देश्य है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा। स्कूली शिक्षा के साथ बच्चों का चरित्र निर्माण भी महत्वपूर्ण है, इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है।

इस अवसर पर सरगुजा संभागायुक्त जी आर चुरेन्द्र ने कहा कि बच्चों के बेहतर शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य संवारने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए शिक्षक गम्भीरतापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करें, समय पर नियमित विद्यालय आएं।

उन्होंने कहा कि निरीक्षण हेतु अधिकारी स्वयं समय-समय पर विद्यालयों में जाएं।

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान एवं अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थी सम्मानित

कार्यक्रम में 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले स्वामी आत्मानन्द विद्यालय देवगढ़ के छात्र रोशन राजवाड़े एवं सीबीएसई बोर्ड में कार्मेल स्कूल की अक्षरा वर्मा, 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर के अनुज सोनी एवं सीबीएसई बोर्ड में ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के निलय चौधरी को सम्मानित किया गया। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय लखनपुर की 12वीं की छात्रा सावित्री सिंह को जापान के साकुरा साइंस एक्सचेंज कार्यक्रम में शामिल होकर सरगुजा जिले का नाम रोशन करने सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news