दुर्ग

भारी वाहनों का लाइसेंस नवीनीकरण अब दुर्ग में
02-Jul-2024 2:37 PM
भारी वाहनों का लाइसेंस नवीनीकरण अब दुर्ग में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 2 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा राज्य में पहली बार, आर.टी.ओ द्वारा जारी किए गए 05 वर्षीय हैवी वाहन के लाइसेंस नवीनकरण के लिए, दुर्ग शहर के भारत ड्राईविंग स्कूल को अनुमति प्रदान की गई है। इस क्रम में, जिन भी वाहन चालकों के पास, 05 वर्षीय हैवी लाईसेंस है और जिनके लाईसेंस का नवीनीकरण किया जाना है, वो भारत ड्राइविंग स्कूल में 2 दिन के ट्रेनिंग लेकर अपने लाइसेंस का नवीनीकरण कर सकते हैं।

के.रघुनाथ, निदेशक भारत ड्राइविंग स्कूल, पद्मनापुर ने इस सन्दर्भ में बात करते हुए बताया कि हैवी गाडिय़ों के लाईसेंस का नवीनीकरण एक सतत प्रकिया है ताकि ड्राइवर हर पाँच वर्षो में नए नियम और तकनीक के बारे में पूर्ण जानकारी से पूर्ण हों। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी ड्राइवर को अपना हैवी लाइसेंस का नवीनीकरण करवाना है।

 उन्हें शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार दो दिनों का, एच. एम.वी रिफ्रेशर ट्रेनिंग लेना आवश्यक है, उसके बाद ही वो, मैंडेट फ़ॉर आई.टी.डी. आर में स्वीकृति मिलेगी। कोई भी चालक भारत ड्राइविंग स्कूल पद्मनापुर कार्यालय में इस बारे में जानकारी ले सकता है।

भारत ड्राइविंग स्कूल, पिछले 4 दशकों से, राज्य में लाखों लोगों को ड्राइविंग के छेत्र में प्रशिक्षण दे चुके हैं। आम लोगों के साथ साथ, अर्ध सैनिक बलों और बिन्दुस्तान पेट्रोलियम के लिए भी वर्षों तक चालकों को प्रशिक्षण देते रहे हैं। यह राज्य की इकलौती ऐसी संस्था जिसे वर्षों से निरंतर, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा समय समय पर, मांग अनुरूप प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news