कांकेर

संकुल केन्द्रों में मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन
08-Aug-2024 10:22 PM
संकुल केन्द्रों में मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 8 अगस्त। राज्य शासन के निर्देशानुसार शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय के उद्देश्य से आज जिले के समस्त संकुल केन्द्रों में मेगा पालक-शिक्षक सम्मेलन आयोजित किए गए। कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर आज शहर के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित पालक शिक्षक सम्मेलन में सम्मिलित हुए।

कलेक्टर ने शहर के कंकालिनपारा संकुल केन्द्र अंतर्गत शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से पालकों को बच्चों की पढ़ाई एवं उनके शिक्षकों को जानने का मौका मिलेगा। साथ ही पढ़ाई में आ रही दिक्कतें एवं एक दूसरे की समस्याओं को जानने एवं उन्हें दूर करने में मदद मिलेगी, जिससे सकारात्मक बदलाव सामने आएंगे।

उन्होंने पालकों से कहा कि बच्चों की शिक्षा में सिर्फ शिक्षकों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि पालकों की भी भूमिका महत्वपूर्ण है। घर में पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल दें और बच्चों का मनोबल बढ़ाएं, जिससे वे अच्छे से पढ़ाई कर सके। कलेक्टर ने कहा कि शासन के प्रयासों से शासकीय विद्यालयों में भी सुविधाएं बढ़ी है। जिले में शिक्षा का स्तर भी अच्छा हुआ है और यहां के विद्यार्थी लगातार अच्छे परिणाम ला रहे हैं। हमर लक्ष्य अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को नीट, जेईई के लिए नि:शुल्क कोचिंग के साथ एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए भी सहायता दी जाएगी। जिले के ऐसे विद्यार्थी जो आगे बढऩा चाहते हैं उन्हें सभी प्रकार की सहायता दी जाएगी। इससे पहले कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।

 

कलेक्टर ने इसके पश्चात् नरहरदेव शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सम्मेलन में शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर आईएएस बनने तक के सफर के बारे में बताते हुए कहा कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इसलिए सभी विद्यार्थी मेहनत करें और पालक भी इसमें सहायता करें।

पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके लक्ष्य के बारे में जानकारी ली और कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अच्छे से पढ़ाई करें और मेहनत करते रहें, सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जन-जन को साक्षर बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। कलेक्टर ने इसके बाद संकुल केन्द्र जनकपुर वार्ड के शासकीय प्रेक्टिसिंग स्कूल में भी पहुंचकर सम्मेलन को संबोधित किया।

सम्मेलन में पालकों एवं शिक्षकों का बच्चों के प्रति व्यवहार, बच्चों के बौद्धिक विकास सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही पालकों को विद्यार्थियों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, जिला पंचायत के सीईओ  सुमित अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी  अशोक पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news