कांकेर

गौवंश के साथ क्रूरता करने वाले कार्रवाई के डर से बहा रहे घडिय़ाली आंसू - अंकित जैन
20-Aug-2024 10:21 PM
गौवंश के साथ क्रूरता करने वाले कार्रवाई के डर से बहा रहे घडिय़ाली आंसू - अंकित जैन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 20 अगस्त। चारामा में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित सत्याग्रह का नेतृत्व करने वाले गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य नरेंद्र यादव ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जो कहा है, उसका खंडन और आइना दिखाते हुए भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित जैन ने उनके दावों की पोल खोलते हुए आरोप लगाया कि भूपेश बघेल के 5 वर्षों के शासन में केवल और केवल लूट हुई है। गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य सर्वप्रथम आंकड़ों के माध्यम से ये बताए की उनकी नरवा गरवा घूरवा बाड़ी योजना से गौवंश को क्या लाभ हुआ है, उनके 90 फीसदी गौठानों में कभी गौवंश को रखा ही नहीं गया, और जिनमें रखा भी गया उन्हें केवल 2 घंटे फोटो खिंचाने और गौ माता के नाम से शासकीय पैसों को बंदरबांट करने के लिए रखा जाता था। इनके आदर्श गैठानों की हालत ये थी कि पीने का साफ पानी, चारा भी उपलब्ध नहीं होता था ये स्वयं किसानों से चारे की मांग करते थे, पीने का कोटना और बारिश धूप से बचने के लिए किए गए निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया।

अन्य योजनाओं के पैसे का दुरुपयोग हुआ, इनके गौठान केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के निजी आरामगाह और सैर सपाटे की जगह बन कर रह गए थे। केवल अपने कार्यकर्ताओं की जेब भरने का काम गौठान समितियों के माध्यम से किया गया, जिन स्व सहायता समूह की बहनों की आड़ लेकर ये व्यर्थ प्रलाप कर रहे है। इन्होंने ही उन स्व सहायता समूहों के नाम पर नकली पत्थर, कंकड़, रेत मिला गोबर खाद पूरे राज्य के किसानों को जबरदस्ती 10 रूपया किलो के भाव से खरीदने को मजबूर किया ताकि इनकी तिजोरियां भर सके।

इनके बायो गैस प्लांट में से आज 80 फीसदी उपयोग हीन हो चुके है, क्योंकि उनकी गुणवत्ता बहुत खराब थी, इन्होंने गोबर से बिजली बनाने के सपने जनता को दिखाए थे। आज तक कितने यूनिट बिजली बनी उसे पहले बताए बिना आंकड़ों और जानकारियों के उलजुलुल बाते गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य कर रहे है, जिस प्रकार चारामा में सत्याग्रह के प्रदर्शन के दौरान स्थानीय विधायक और गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य के इशारे पर उनके कार्यकर्ता गौवंश  के साथ अभद्रता कर रहे थे और वे और विधायक सहित अन्य कांग्रेसी मुस्कुरा रहे थे।  उससे पूरा समाज उद्वेलित है। जनता के गुस्से का सामना करने और माफी मांगने की जगह गौ सेवा आयोग के सदस्य नवनिर्मित जनकल्याणकारी सरकार को कोस रहे है जिसने जनता के पैसे के दुरुपयोग को रोककर नई योजना लाने कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस प्रकार का बयान देने से पहले उन्हें और उनकी पार्टी को अपनी नीतियों की समीक्षा करनी चाहिए, जिसके कारण जनता ने उन्हें राज्य के नेतृत्व से हटाकर सबक सिखाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news