कांकेर

जिला अस्पताल गार्डन की सफाई
25-Aug-2024 10:10 PM
जिला अस्पताल गार्डन की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 25 अगस्त। समाजसेवी संस्था ‘जन सहयोग’ ने आज कोमल देव जिला अस्पताल के परिसर के गार्डन की साफ सफ़ाई  की। बरसाती झाडिय़ों के कारण इस गार्डन की दुर्गति हो चुकी थी। संस्था के प्रयासों से इसकी रौनकता लौटी।

गार्डन में उगे बेतरतीब झाडिय़ों और घासपुस के कारण यहां भालू जैसे वन्य प्राणियों और अन्य जीव जंतुओं का आना-जाना  हो रहा था। गार्डन की इस दुर्गति को देखते हुए जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने अपने संगठन के सदस्यो की बैठक बुलाकर साफ सफ़ाई का निर्णय लिया। इस निर्णय के बाद आज सुबह से ही ‘जनसहयोग’ की टीम अस्पताल परिसर पहुंच गई और दिन भर गार्डन की सफ़ाई किए। सभी ने मिलकर बरसाती झाडिय़ों को जड़ से निकाल कर फेंका। समाजसेवी अध्यक्ष के अनुसार लगभग 50 फीसदी कार्य हो चुका है और अगली बार इसे पूर्ण रूप से साफ कर एक अच्छे गार्डन का रूप दे दिया जाएगा। निकाले गए कचरे और झाडिय़ों को ट्रॉली से बाहर निकाला गया ।

पप्पू मोटवानी ने बताया कि सफाई के बाद अस्पताल के मरीज़ों को शुद्ध वायु सेवन का अवसर मिल सकेगा।  कोमल देव अस्पताल कांकेर का रियासत के ज़माने से गौरव रहा है। गार्डन की पूर्ण रूप से सफ़ाई करके हम लोग यहां एक स्वस्थ वातावरण बनाने में सफल होंगे।  लोगों से अपील की गई कि वे कचरा ,प्लास्टिक आदि गार्डन में मत फेकें।

सफ़ाई अभियान में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बल्लू राम यादव, धर्मेंद्र देव, जितेंद्र प्रताप देव, अनुराग उपाध्याय, भूतपूर्व सैनिक टी के जैन, संयोग साहू, प्रमोद सिंह ठाकुर, शैलेंद्र देहारी, करण नेताम, सरदार मनमीत सिंह, सागर देव, पप्पू साहू, भूपेंद्र यादव, डोमेश वलेचा, बहादुर निषाद आदि शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news