कांकेर

कांकेर में दिखा बंद का असर, दुकानें रही बंद
21-Aug-2024 10:30 PM
कांकेर में दिखा बंद का असर, दुकानें रही बंद

प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी, 17 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 21 अगस्त। बुधवार को जिले में भारत बंद का व्यापक असर रहा। बंद के दौरान नेशनल हाइवे सहित सभी स्टेट हाइवे भी जाम किया गया। बंद में शामिल होने आ रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटने से 17 लोग घायल हुए।

बंद को लेकर लोग सडक़ पर डटे रहे। जिले के सभी जगहों पर आदिवासी समाज के लोग सडक़ पर उतर आए। इस बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया।

बंद को सफल बनाने रामपुर जुनवानी से जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई, जिससे 17 लोगों के घायल होने की खबर आई हैं। दुर्घटना में घायलों को अमोड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद 4 को जिला अस्पताल रिफर किया गया है।

बताया गया कि वाहन चालक की लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण ये हादसा हुआ हैं। यह पूरा मामला नरहरपुर थानाक्षेत्र का है।

बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोडक़र सभी स्कूल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रही। व्यवसायिक प्रतिष्ठान सुबह  से शाम 5 बजे तक बंद रहे।

प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए सडक़ों पर उतर कर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। बंद के कारण लोगों की दैनिक गतिविधियां प्रभावित रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news