कांकेर

संकुल स्तरीय मेगा पालक- शिक्षक सम्मेलन
10-Aug-2024 4:19 PM
संकुल स्तरीय मेगा पालक- शिक्षक सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 10 अगस्त। ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्रीटोला  में संकुल स्तरीय मेगा पालक- शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से संकुल  पर्यवेक्षक के रूप में एल आर कुर्रे सहायक  आयुक्त आदिवासी  विकास  कांकेर को नियुक्त किया गया था । इसमें भर्रीटोला संकुल के अंतर्गत भर्रीटोला डोकला माहुद मचान्दुर के सभी शिक्षक पालक जन प्रतिनिधि शिक्षा समिति के सदस्य और छात्रगण शामिल हुए।

इस अवसर पर पालकों को स्कूल में चलने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया, साथ  उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना गया।

जनपद सदस्य ईश्वर छाटा ने कहा स्कूलों में शिक्षकों द्वारा कैसे और क्या पढ़ाया जा रहा है, इस संबंध में पालकों को भी जानकारी होनी चाहिए ताकि पालक भी अपने बच्चों को गाइड कर सके इस सम्मेलन में पालकों को भी अपनी बात कहने का अवसर मिला  जिससे उनके सुझाव के आधार पर शिक्षक भी सुधार कर सकते हैं।

 मनीष अल्फ्रेड ने कहा -देश में नई शिक्षा नीति लागू हो रही है इस व्यवस्था के तरह सम्मेलन हर तीन माह में होने वाले हैं ताकि शिक्षकों पालकों में समन्वय बना रहे सम्मेलन में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षा में गुणवत्ता लाने व नयी शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन पर अलग अलग शिक्षकों पालकों  के मध्य विस्तार से चर्चा हुई ।

इस अवसर पर एल आर कुर्रे सहायक आयुक्त आदिवासी  विकास कांकेर संकुल प्राचार्य  एम एल साहू जनपद सदस्य विष्णु छाटा  पूर्व शिक्षा समिति के सदस्य विष्णु  छाटा  श्रीमती फूल कुमार सिवाना ग्राम भर्रीटोला की सरपंच ,वासुदेव साहू उप सरपंच भर्रीटोला और देवलाल  गावड़े जगत, राम गावडे रघुनाथ , बलबीर मांडवी शालिग्राम मांडवी ,संजय , सहदेव  घणाराम गावड़े ,महेश कोपरिया संबोधन कोटपरिया उमेश मांडवी, हेमलता सलाम सुहागा , प्रतिभा ढर्रो ,संतोषी रजत ,विमला गावड़े , गिरिजा मांडवी आदि पालकगण तथा शिक्षक गण और छात्र छात्रा ,शिक्षक शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news