कांकेर

हफ्ते के तीन दिन साहब की चाकरी करो वरना नाली सफाई करना होगा...
26-Aug-2024 9:35 PM
हफ्ते के तीन दिन साहब की चाकरी करो वरना नाली सफाई करना होगा...

सीएमओ के खिलाफ मानसिक प्रताडऩा का आरोप, कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर 26 अगस्त। हफ्ते के  तीन दिन  साहब की चाकरी करो वरना वाहन चलाने के बजाय नाली सफाई करना होगा। या नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा, यह धमकी नरहरपुर नगरपंचायत के सीएमओ ने वाहन चालक को दी। 

कांकेर जिले के नरहरपुर नगर पंचायत के ट्रैक्टर व वाहन चालक पंकज खलको ने बताया कि वह बीते 6 वर्षों से वाहन चालक का कार्य कर रहा है। उसने कलेक्टर जन चौपाल में शिकायत की कि वहां के सीएमओ रोशन सिंह ठाकुर प्रत्येक शुक्रवार को अपने गृह निवास मुंगेली अपने निजी वाहन से पहुंचाने ले जाता है। वहां दो से तीन दिन रूक कर कार्य दिवस के दिन वापस नरहरपुर पहुंचाने उसे बाध्य करता है।

वाहन चालक ने अपनी व्यथा बताई कि उसके परिवार में उसकी पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसे छुट्टी का लाभ ही नहीं मिल पाता है। जिससे वह  अपने परिवार बच्चों  की समस्याओं और आवश्यकता के लिए समय नहीं दे पाता हैं। परिणाम स्वरूप उसके परिवार में समस्या खड़ी हो जाती है।

 शिकायत में वाहन चालक पंकज ने बताया कि वह छुट्टी के दिन मुंगेली जाने में अपनी असमर्थता बताई तो उसे गालीगलौच करते हुए नौकरी से निकाल देने की धमकी देता है। या फिर  उसे वाहन चलाने के बजाय नाली साफ करने के काम में लगाने की बात कहता है। अधिकारी की इस धमकी से वह त्रस्त हो चुका है।

 उसे मानसिक पीड़ा हो रही है। उसने शिकायत देकर कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news