कांकेर

जर्जर सडक़, 18 को एनएच-30 पर चक्काजाम
16-Aug-2024 10:09 PM
जर्जर सडक़, 18 को एनएच-30 पर चक्काजाम

 एनएच अफसरों की एसडीएम ने बुलाई बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 16 अगस्त। केशकाल शहर और घाट की जर्जर स्थिति से आक्रोशित नगरवासियों ने अब आंदोलन का मूड बना लिया है। आगामी 18 अगस्त को केशकाल शहर में चक्काजाम की रूपरेखा बनाई जा रही है।

इस मामले को लेकर शुक्रवार को एसडीएम अंकित चौहान की अध्यक्षता में विशेष बैठक रखी गई थी। इस बैठक में एसडीओपी भूपत सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के एसडीओ घनश्याम साहू, थाना प्रभारी विकास बघेल के साथ साथ स्थानीय नगरवासी भी शामिल हुए। इस बैठक में केशकाल शहर की सडक़ को लेकर लंबे समय तक चर्चा हुई। जिसमें कुछ अहम निर्णय लिए गए।  एनएच के एसडीओ घनश्याम साहू ने आश्वस्त किया है कि आगामी 20 सितंबर से सडक़ की मरम्मत एवं घाटी के नवीनीकरण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

धूल की समस्या से निजात दिलाने के लिए एनएच विभाग शहर में प्रतिदिन 5-6 बार पानी डलवाया जाएगा।

 यदि एनएच विभाग दिन में 5 बार पानी नहीं डलवाता है तो एसडीएम अंकित चौहान एनएच विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। ज्ञात हो कि यह बैठक लगभग 1 घण्टे तक चली, लेकिन तमाम मुद्दों पर चर्चा करने के बावजूद 18 अगस्त को होने वाले जन आंदोलन व चक्काजाम के सम्बंध में किसी प्रकार का निष्कर्ष नहीं निकला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news