महासमुन्द

छात्राओं को मिली साइकिल
28-Aug-2024 2:34 PM
छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 28 अगस्त। बसना के पीएमश्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय में पीएमश्री लोगों का अनावरण एवं नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रूपकुमारी चौधरी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एनएल भोई ने की।

 विद्यालय के प्राचार्य केके पुरोहित ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन वाचन किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में से एक पीएमश्री लोगों का अनावरण सांसद रूपकुमारी चौधरी ने किया। एनएल भोई ने शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के नवनियुक्त सदस्यों का परिचय दिया। मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के करकमलों से नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. एनके अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अभिमन्यु जायसवाल, एवं शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्य डॉक्टर गजानन अग्रवाल एवं डॉक्टर अरुणा अग्रवाल शामिल थे। समारोह का समापन संस्था के हिंदी माध्यम के प्राचार्य एसके पटेल द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

 मंच संचालन शिक्षक रविन्द्र सोना ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी योगेश कुमार बढाई ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news