दुर्ग

पेट्रोल पम्प एसोसिएशन की बैठक
29-Aug-2024 3:54 PM
पेट्रोल पम्प एसोसिएशन की बैठक

दुर्ग, 29 अगस्त। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पेट्रोल पंप ऐसोसिऐशन की मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में सभी पेट्रोल पंप संचालकों से पेट्रोल पंप में उपभोक्ताओं को आधारभूत व्यवस्थायें यथा शुद्ध जल, टॉयलेट, नि:शुल्क हवा की सुविधा आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने एवं धूल प्रदूषण से मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए पेट्रोल पंप से सडक़ तक पेवर ब्लॉक लगवाने, पर्यावरण सुधार हेतु परिसर में पौधे लगवाने तथा प्रवेश एवं निर्गत मार्ग के मध्य स्थान पर सौंदर्गीकरण के लिए फूलों के  सजावटी पौधे लगवाने के लिए निर्देशित किया गया। उपस्थित सभी पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा इस संबंध में सहमति दी गई। बैठक में खाद्य नियंत्रक सी.पी. दीपांकर, आयल कंपनियों के अधिकारी किशोर देवांगन, वैभव लाखे, विभागीय अधिकारी टी.एस.अत्री, वसुधा गुप्ता, एस.के. साहू एवं सभी खाद्य निरीक्षक तथा जिले के पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news