दुर्ग

मारपीट, दोनों पक्ष ने की शिकायत
30-Aug-2024 4:32 PM
मारपीट, दोनों पक्ष ने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 30 अगस्त। ठेके पर नया भवन निर्माण को लेकर मकान मालिक और ठेकेदार के बीच विवाद होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर मामले की तहकीकात कर रही है।

ठेकेदार के माध्यम से मकान बनवा रही पीडि़ता को ठेकेदार के पिता से फोन पर बात करना भारी पड़ गया। आरोपी ठेकेदार ने पीडि़ता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं ठेकेदार भूपेंद्र साहू ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई की निर्माणाधीन मकान के पास फूलचंद मरकाम ने रकम देने की बात पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की थी। दोनों की शिकायत पर पदमनाभपुर थाना पुलिस ने धारा 115 (2), 296 ,351( 2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पीडि़ता नेहा मरकाम पिता फूलचंद मरकाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी करती है। वह मीनाक्षी नगर बोरसी में अपना मकान बनवा रही है। मकान बनाने का ठेका उसने भूपेंद्र साहू को फरवरी 2022 में दिया था। उस समय ठेकेदार ने वादा किया था कि वह मकान को 18 माह में बनवा कर देगा तथा 31,20,000 रुपए में मकान बनाने का वादा किया गया था। इसको लेकर इकरारनामा भी किया गया था। नवंबर 2022 में पीडि़ता ट्रांसफर हो जाने के कारण भोपाल चली गई थी। इसके बाद ठेकेदार भूपेंद्र ने उसके घर के निर्माण कार्य की गति को धीमी कर दिया था।

पीडि़ता ने भूपेद्र साहू को 27 लाख रूपए नगद एवं ऑनलाइन के माध्यम से दे चुकी थी। 26 अगस्त को नेहा मरकाम ने भूपेंद्र साहू से मोबाइल पर संपर्क कर निर्माणाधीन मकान में बुलाने का प्रयास किया। बार-बार फोन लगाने पर भी भूपेंद्र ने फोन नहीं उठाया। इस पर पीडि़ता ने भूपेंद्र के पिता को फोन कर जानकारी दी। शाम को आरोपी ने पीडि़ता से फोन पर कहा कि उसके पिता को क्यों फोन किए थे, यह कहकर वह गली देने लगा। उसके बाद शाम को निर्माणाधीन मकान में आरोपी आया और पीडि़ता के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट किया। इससे पीडि़ता को चोटे आई थी। वहीं ठेकेदार भूपेद्र साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने फूलचंद मरकाम के मकान निर्माण का ठेका लिया हुआ है। 26 अगस्त की शाम को फूलचंद मरकाम मकान को देखने के लिए आया हुआ था। उसने फोन करके भूपेंद्र साहू को बुलाया था। जब भूपेंद्र साहू अपने मिस्त्री दानेश्वर साहू के साथ वहां गया था तब फूलचंद ने आगे काम करने के लिए रकम देने की बात कही। जब भूपेंद्र ने रकम मांगी तो फूलचंद मरकाम ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news