दुर्ग

डोर-टू-डोर पहुँच डेंगू सहित अन्य बीमारियों से बचाव के बताए उपाय
31-Aug-2024 2:35 PM
डोर-टू-डोर पहुँच डेंगू सहित अन्य बीमारियों से बचाव के बताए उपाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 31 अगस्त।
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से समक्ष में प्राप्त निर्देश एवं जिला प्रशासन दुर्ग से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार नगर निगम भिलाई-चरौदा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन जागरूकता का प्रचार करने अपनी टीम के साथ लोगो से संवाद किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बार-बार बदलते मौसम के कारण बढ़ रहे बीमारियों के खतरे को रोकना है। 

निगम कमिश्नर डी.एस.राजपूत से प्राप्त निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा सघन अभियान के तहत नगर के सभी व्यापारियों, दुकानदारों से संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रयास करने अपील की जा रही हैं जैसे दुकान और घर के आसपास कहीं भी खुले में गीला या सूखा कचरा ना फेंकना। बहुत लंबे समय तक का रखा हुआ भोजन ना करना। पीने के पानी को उबालकर पीना साथ ही किसी भी रोग के लक्षण शरीर में दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करना। इन सारे एहतियातन कदम उठाकर हर मौसमी संक्रामक बीमारियों से स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है।

निगम की टीम द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करते पाये गये दुकानदारों के विरूद्ध भी चालानी कार्रवाई करते हुये शमशाद चिकन दुकान, माही किराना स्टोर्स, बालाजी नास्ता सेंटर, हरिओम किराना स्टोर से 2300/- अर्थदण्ड वसूल किया गया एवं प्लास्टिक जब्ती किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news