दुर्ग

फिटनेस में शामिल हुए विधायक गजेंद्र कैडेट्स का किया उत्साहवर्धन
31-Aug-2024 3:28 PM
फिटनेस में शामिल हुए विधायक गजेंद्र  कैडेट्स का किया उत्साहवर्धन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 31 अगस्त। खेल दिवस के अवसर पर शहर विधायक गजेंद्र यादव 37वीं छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी दुर्ग की रन फॉर फिटनेस में शामिल होकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया और खेल दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात रविशंकर स्टेडियम पहुंचे और अग्निवीर की तैयारी में जुटे प्रतिभागियों से मुलाकात की।

विश्व खेल दिवस के अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने सभी खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों को बधाई दी। मॉर्निंग विजिट में रविशंकर स्टेडियम पहुंचे और वहां अभ्यास कर रहे प्रतिभागी खिलाडिय़ों से मुलाकात कर तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने सभी से अपील की है कि शरीर को स्वस्थ और फिटनेस बनाये रखने के लिए दिनचर्या में कोई भी एक खेल अवश्य खेले।

विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के उत्कृष्ट योगदान को याद करते हुए विश्व खेल दिवस मनाया जाता है। प्रतिदिन सुबह एक खेल खेलने से दिनभर तरोताजगी बनी रहती है तथा शरीर व दिमाग स्वस्थ रहता है। खिलाडिय़ों में अनुशासन के साथ नेतृत्व गुण भी होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव सरकार राज्य की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। दुर्ग विधानसभा में भी खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने कार्य किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news