दुर्ग

दूषित व सड़े-गले खाद्य पदार्थ बेचने पर कार्रवाई
30-Aug-2024 4:13 PM
दूषित व सड़े-गले खाद्य पदार्थ बेचने पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 30 अगस्त।
नगर पालिक निगम भिलाई के जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वाले, फल विक्रेताओं एवं होटल संचालकों दुकानदारों पर निगम की टीम ने की कार्रवाई। निगम क्षेत्र के वार्ड क्रं. 10 एवं 17 में जोन 1 की टीम द्वारा दुकानों का निरीक्षण करने पहुंची। वहां पर फल ठेला, मिठाई खादय पदार्थ बेचने वालों दुकानों पर जांच किया गया। दुकानदारों द्वारा नगर निगम की टीम को देखते ही अपनी झिल्ली, पन्नी को छिपाने लगते है और इधर-उधर फेंक देते है। पूछने पे कहते है कि यह आखरी है, अब नहीं रखूंगा। निगम की टीम जाते ही फिर से झिल्ली में रखकर बेचने लगते है। जॉच में सिगल यूज प्लास्टिक रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए, सड़े गले फल विक्रेता एवं बासी खादय पदार्थ विक्रेताओं से 12800 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। आयुक्त देवेश कुमार धु्रव के निर्देश पर सभी जोन क्षेत्र में सिंगलयूज प्लास्टिक विक्रताओं पर कार्रवाई की जा रही है। 

महापौर नीरज पाल ने सभी विक्रेताओं से अपील की है कि सिंगलयूज प्लास्टिक का उपयोग मत करें। सिंगलयूज प्लास्टिक पर्यावरण एवं जानवरों को काफी नुक्सान पहुंचता है। हमारी नालियों को जाम कर देता है, जिससे पानी अवरूद्व हो जाने से मच्छर पनपते है और बिमारियों को बढ़ावा मिलता है। साथ ही आम नगारिकों से भी निवेदन किये है, सामग्री लेते समय अपने घरो से झोला या थैला लेकर निकले। अक्सर देखने में आता है, सिंगलयूज प्लास्टिक में गरम गरम सामग्री, चाय इत्यादि लोग पैक कराके ले जाते है। अपने घरों में स्वयं या अपने परिवार के साथ खाते है। वैज्ञानिकों के अनुसार सिंगलयूज प्लास्टिक में खादय पदार्थ रखने से प्लास्टिक के कण सामग्री में मिल जाते है जिससे कैंसर एवं अन्य प्रकार के गंभीर बीमारियों को बढ़ावा मिलता है। उपयोग से बचे, सब के सहयोग से ही हम सब अपने स्वास्थ्य को एवं नगर निगम को स्वच्छ साफ-सुथरा रख सकते है।  कार्रवाई के दौरान जोन के स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, प्रभारी लिपिक संतोष हरमुख, सहायक राजस्व निरीक्षक शशांक सिंह अपने दल के साथ उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news